पिछले तीस वर्षों से ज़ी टीवीने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे कुछ रोमांचकनॉन-फिक्शन फॉर्मेट्स दिए, जो नसिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रियलिटी फ्रेंचाइज़ी बन गए, बल्किआज भी चर्चित हैंऔर दर्शकों के दिलों मेंबसे हुए हैं. पिछलेसाल सारेगामापा लिटिल चैंप्स की जोरदार सफलताके बाद अब ज़ीटीवी का आइकाॅनिक सिंगिंगरियलिटी शो सारेगामापा एकबार फिर देश केउभरते सिंगर्स को अपनी मधुरआवाज सुनाने और संगीत कीदुनिया में करियर बनानेका मौका देने वापसआ आया है.
इस सीज़न से जुड़ा ताजाअपडेट यह है किसदाबहार सिंगर एवं कंपोज़र अनुमलिक एक बार फिरइस शो में जजबने नजर आएंगे. वोनीति मोहन और हिमेशरेशमिया के साथ इसप्रतिष्ठित पैनल को पूराकरेंगे. बीते कुछ सालोंमें अनु मलिक नेइंडस्ट्री को बहुत-सेकमाल के बॉलीवुड गानेदिए हैं, जिनमें संदेसेआते हैं, मोह मोहके धागे, तुमसे मिलके दिल का, येकाली-काली आंखें, चुराके दिल मेरा, ऊंचीहै बिल्डिंग जैसे कई जबर्दस्तगाने शामिल हैं. सिंगिंग रियलिटीशोज़ की दुनिया मेंफैन्स के फेवरेट जजअनु मलिक अपने विशालअनुभव और कुशलता केअलावा सारेगामापा में अपनी मौजूदगीसे हल्का-फुल्का माहौल और ह्यूमर लेकरआएंगे.
अनु मलिक ने कहा, "सारेगामापामें जज के रूपमें वापसी करना घर वापसीजैसा लगता है. यहवो मंच है, जहांसुर गूंजते हैं, और सपनेउड़ान भरते हैं. मैंसंगीत के इस नएसफर पर चलने, बेमिसालटैलेंट का मार्गदर्शन करनेऔर उनका हुनर संवारनेको लेकर बेहद उत्साहितहूं. हिमेश रेशमिया और नीति मोहनजैसे हमारी बिरादरी के दो शानदारकलाकारों के साथ जजोंका पैनल साझा करनाइस खुशी को औरबढ़ाता है. मुझे कंटेस्टेंट्सकी लगन, समर्पण औरउनकी यादगार परफॉर्मेंस का सुरीला संगमदेखने का बेसब्री सेइंतजार है, जिसमें दर्शकोंके लिए ढेर सारामनोरंजन होगा."
जहां सारेगामापा के आने वालेसीज़न के लिए अनुमलिक का उत्साह साफनजर आ रहा है, वहीं इस शो केलिए देश भर मेंऑन-ग्राउंड ऑडिशंस की शुरुआत भीहो चुकी है. गुवाहाटी, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ जैसेशहरों में ऑडिशन पहलेही जबर्दस्त हिट रहे हैं, जहां बहुत-से टैलेंटेडसिंगर्स ने मेगा ऑडिशनराउंड में अपनी जगहबनाने के लिए मुकाबलाकिया. अभी मुंबई, दिल्ली, वडोदरा और पुणे मेंऑडिशंस होने बाकी है, और ऐसे में सारेगामापासारे देश पर छाजाने को तैयार हैंजहां बेस्ट सिंगिंग टैलेंट इस मुकाबले मेंअपने पांव जमाने केलिए संघर्ष करेंगे.