/mayapuri/media/post_banners/eec3018e5ecfe281ad4b45b58c08adba2023588e67104a7d19682909eb3324d5.jpg)
सेलिब्रिटी कपल डांस रियलिटी शो 'नच बलिए सीजन 10' (Nach Baliye Season 10)को पोस्टपोन कर दिया गया है. यह शो पहले अक्टूबर के मिड में ऑन एयर होना था. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'नच बलिए 10' अब अक्टूबर के बजाय साल 2023 को जनवरी या फरवरी में ऑन एयर होगा, लेकिन अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. अगर हम 'नच बलिए सीजन 10' के जजों की बात करें तो इस बार करिश्मा कपूर, टेरेंस लुईस और वैभवी मर्चेंट जज की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
सलमान खान करेंगे शो को प्रोड्यूस
/mayapuri/media/post_attachments/67ed1ad7d128e42418a4adf731faa366c5904cdff6ae9fa7a623df00310bb17c.jpg)
रिपोर्ट में कहा गया है कि सलमान खान रियलिटी शो 'नच बलिए सीजन 10' को प्रोड्यूस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शो के सीजन 9 को भी सलमान ने प्रोड्यूस किया था। इस सीजन को रवीना टंडन और अहमद खान ने जज किया था. खबरों की मानें तो इस बार 'नच बलिए 10' को कृष्णा अभिषेक कश्मीरा शाह के साथ 'नच बलिए 10' को होस्ट करते हुए नजर आएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/5470bfedc15c6de05fd2ca5b1485ceea9640be3235d4dd521fb84fd8372515ee.jpg)
आपको बता दें ‘नच बलिए' सीजन 9 साल 2019 में 19 जुलाई से 3 नवंबर तक प्रसारित किया गया था. 'नच बलिए सीजन 9' के विनर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी रहे.
असना ज़ैदी
/mayapuri/media/member_avatars/2025/10/31/2025-10-31t110626534z-whatsapp-image-2025-10-31-at-43400-pm-2025-10-31-16-36-26.jpeg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)