Naved Sole on Samarth Jurel-Isha Malviya Viral Clip: सलमान खान का रियलिटी शो हर सीजन की तरह इस सीजन में भी काफी धमाल मचा रहा हैं. बीते दिन बिग बॉस 17 में एक शॉकिंग एविक्शन देखने को मिला. जिसमें नावेद सोल (Naved Sole) का सफर शो से खत्म हो चुका हैं. वहीं शो से बाहर होने के बाद नावेद कई इंटरव्यू भी दे रहे हैं. जिसमें वह घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बारे में खुलासे भी कर रहे हैं. इस बीच नावेद ने समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) के वायरल हुए आपत्तिजनक क्लिप को लेकर भी चौंका देने वाला खुलासा किया.
ईशा और समर्थ के कंबल में कोजी होने का नावेद ने बताया पूरा सच
ईशा और समर्थ के इस क्लिप को देखकर नावेद ने खुलासा किया कि जैसा आप देख रहे है वैसा कुछ भी नहीं हैं. वह जिग्ना का पैर था. वह अपने पैरों की स्ट्रैचिंग करती रहती है. उस वक्त वो अपने पैरों को ऊपर-नीचे कर रही थी. उन्होंने जिग्ना की तारीफ की. इस बीच नावेद ने कहा, ''मैं पूरी ईमानदारी से बताऊंगा और मैं ये बात शरारत में नहीं बता रहा हूं. जब मैं मकान नंबर 1 (दिल के कमरे) में था तो मैंने देखा कि ईशा और समर्थ लगातार कंबल के अंदर कुछ अजीब हरकतें कर रहे थे. मैंने अंकिता को ये भी बताया कि कंबल के अंदर कुछ हो रहा है.'' इसके बाद नावेद ने हंसकर बात टाल दी कि शायद कंबल के अंदर योगा हो रहा होगा.
ईशा ने समर्थ के साथ किया था बेड शेयर ( Samarth Jurel-Isha Malviya Viral Clip)
Nibba Nibbi Bigg Boss ko ab kuch aur hi show banate hue.@BeingSalmanKhan bhai ye aapka family show.pic.twitter.com/awppfnJqKo
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 4, 2023
दरअसल, हालिया एपिसोड में ईशा मालविया रात में लाइट बंद होने के बाद अपने बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल के साथ कंबल के नीचे कोजी होती हुई नजर आई. वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल भी हुआ. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स ईशा मालविया और समर्थ जुरेल की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.
?si=C2H_Y7TsnMWB1vaM