/mayapuri/media/post_banners/f810cee62160ce057068b657b325fb7b0d2b5b88c8813031ad5d5503c571f747.jpg)
बिग बॉस 14 में निक्की तंबोली और जान कुमार सानू के बीच अक्सर दोस्ती और तकरार देखने को मिलता है.
घर में कभी वो दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं तो कभी लड़ते नजर आते हैं. पर नए प्रोमो में उनके बीच कुछ ऐसा देखने को मिला कि आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे.
जी हां, बिग बॉस 14 का एक नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो के अनुसार निक्की तंबोली, जान कुमार सानू पर भड़कते हुए नजर आ रही हैं.
इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि उन्हें जान की हरकते पसंद नहीं आई है. इस वजह से वह जान को जेल भेजने के लिए बात कहती हुई नजर आएंगी.
प्रोमो में आप देख सकते है कि निक्की ने जान पर जबरदस्ती उन्हें किस करने का आरोप लगाया है. निक्की चाहती हैं कि जान शो से बाहर निकल जाएं. घर में अब जेल जाने की बारी है. निक्की तंबोली ने घर की पहली कैदी के तौर पर जान कुमार सानू का नाम लिया है.
View this post on Instagram