The Kapil Sharma Show में जानी-मानी शेफ और मास्टरशेफ इंडिया की जज Garima Arora ने बताईं एक महिला शेफ होने की चुनौतियां!

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
The Kapil Sharma Show में जानी-मानी शेफ और मास्टरशेफ इंडिया की जज Garima Arora ने बताईं एक महिला शेफ होने की चुनौतियां!

अच्छा खाना थाली में परोसी गई एक कविता की तरह है, और शेफ्स कवि की तरह होते हैं. इस वीकेंड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का The Kapil Sharma Show फूड, शेफ्स और खाने के शौकीनों के नाम होगा! यह शो भारत के स्टार शेफ्स और पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया' के जजों को होस्ट करेगा, जिसमें विकास खन्ना, रणवीर बरार और गरिमा अरोड़ा शामिल हैं. तो, जबर्दस्त हंसी से भरी एक ज़ायकेदार ट्रीट के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ये सभी शेफ्स, मास्टरशेफ इंडिया, अपने करियर और फूड के बारे में चर्चा करते हुए बढ़िया वक्त बिताएंगे. इस मौके पर कपिल और उनका अतरंगी परिवार भी इन खास  मेहमानों को जमकर हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

एक मजेदार चर्चा के दौरान, अर्चना पूरन सिंह शेफ गरिमा अरोड़ा से पुरुष-प्रधान कुकिंग इंडस्ट्री में एक महिला शेफ होने की चुनौतियों के बारे में पूछेंगी, जिस पर गरिमा बताएंगी, “सौभाग्य से, मैं हमेशा बढ़िया पुरुषों के बीच रही हूं. वे मेरे पूरे करियर में बहुत विनम्र और मददगार रहे हैं. लेकिन हां, यह वाकई एक चैलेंजिंग पेशा है, लेकिन एक बार जब आप अपना मन बना लेते हैं कि यह कुछ ऐसा है जिसे आप करना चाहते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पुरुष हैं या महिला, बस आप इसे अपना लेंगे!"

शेफ रणवीर बरार गरिमा के जज़्बे की तारीफ करते हुए कहेंगे, ''गरिमा ने बहुत कुछ हासिल किया है. वैसे तो महिलाएं भी आक्रामक नारीवाद की भावना अपना सकती हैं लेकिन गरिमा ने हमेशा ये दिखाया है कि महिलाएं भी ऐसा कर सकती हैं और पुरुष भी कर सकते हैं; दोनों समान अवसरों के हकदार हैं. मुझे लगता है कि उनके पास वो फोकस्ड और शानदार हेड स्पेस है, जो उन्हें ऊंचाइयों तक ले जाता रहेगा."

देखते रहिए The Kapil Sharma Show, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर.

Latest Stories