आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के जश्न पर गायिका मधुश्री ने दिया देशवाशियों को नायाब तोहफा! By Mayapuri 13 Aug 2022 | एडिट 13 Aug 2022 10:27 IST in रियलिटी शोज़ New Update Follow Us शेयर अब एक बार फिर वंदे मातरम की गूंज से झूमेगा इंडिया सारा. अब एक बार फिर वंदे मातरम के गीत से रगों में भर जाएगा देश भक्ति का जज्बात सारा. जी हाँ, गायिका मधुश्री, भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर अपनी सुरीली आवाज में लेकर आ गयी हैं भारत वासियों के लिये बेहद खूबसूरत नजराना. एक ऐसा गाना जो देश की पहचान हैं . हाल ही में वंदे मातरम गाने को उन्होंने अपनी मधुर आवाज में रिकॉर्ड किया और अब गाना पूरा बनकर सामने आ गया हैं तो मधुश्री बेहद खुश हैं और कहती हैं," मैं भारत से प्यार करती हूं और बचपन से वंदे मातरम गीत, मेरे दिमाग में सदैव एक मीठी धुन बनकर बजता रहा हैं, जब भी मैं ये गाना सुनती थी तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते थे.लता जी का गाया हुआ 'वंदे मातरम' गीत मुझे हमेशा से प्रेरणा देते रहा हैं और इस साल मैंने फैसला किया कि मैं ये गाना रिकॉर्ड करके देशवासियों को और भारत माँ को ये गाना समर्पित करूंगी ". मधुश्री आगे कहती हैं कि," मैंने रॉबी बादल से एक अलग धुन बनाने के लिए कहा और उन्होंने हूबहू वैसा ही किया. मैंने पूरी श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ इस गाने को निभाया है. हमारी भारत माता ने हमें बहुत कुछ दिया है. मैं चाहूंगी कि यह गीत हमारे देश और हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि हो, जहाँ हमारा देश आजादी के 75 वें वर्ष अमृत महोत्सव मना रहा हैं. यह गीत हमारे तिरंगे की शक्ति को संगीत के माध्यम से हर घर तक पहुंचाने की मेरी एक कोशिश है. संगीत की कोई सीमा नहीं होती और वंदे मातरम गाने के माध्यम से मैं चाहती हूं कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हर भारतीय के घर और दिल में और दुनिया भर में सदैव गर्व से लहराता रहे" . इस गीत को संगीत दिया हैं रॉबी बादल ने, लिखा हैं बंकिम चंद्रा चट्टोपाध्याय और अर्रेंज किया हैं सुदीप घोस ने. #Madhushree #Mother India #Vande Mataram rendition हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article