Advertisment

बिग बॉस 12 वीकेंड का वार में अपनी फिल्म भैयाजी सुपरहिट को प्रमोट करने पहुंची प्रीति जिंटा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बिग बॉस 12 वीकेंड का वार  में अपनी फिल्म भैयाजी सुपरहिट को प्रमोट करने पहुंची प्रीति जिंटा

बिग बॉस 12 वीकेंड का वार के लिए इस सप्ताह अभिनेत्री प्रीति जिंटा बिग बॉस के सेट पर पहुंची। प्रीति जिंटा यहाँ अपने आने वाली फिल्म भैयाजी सुपरहिट को प्रमोट करने पहुंची इस मौके पर सलमान ख़ान के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी, जो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।

अब देखना होगा वीकेंड का वार में और क्या-क्या ख़ास है

प्रीति जिंटा और ख़ान इस मौके पर बेहद उत्साहित नज़र आये। दोनों ने जमकर मस्ती की। डांस, म्यूज़िक, सेल्फी का भी दौर चला। सलमान के लिए प्रीति अपना प्यार छुपा नहीं पायीं और उन्होंने शूटिंग के दौरान सलमान के गाल पर किस भी किया। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि मैरून रंग के के ड्रेस में प्रीति जिंटा काफी खूबसूरत लग रही हैं। प्रीति जिंटा के आने से शो पर रौनक बढ़ गयी।

प्रीति और सलमान के बारे में बता दें कि दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। इस जोड़ी ने 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'चोरी चोरी चुपके-चुपके' जैसी फ़िल्मों में काम भी किया है। दोनों की बॉन्डिंग आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं। ख़बर है कि प्रीति बिग बॉस के घर के अंदर भी गयीं और प्रतिभागियों से मिलीं। बहरहाल, सलमान की वजह से बिग बॉस हमेशा चर्चा में रहता है। अब देखना होगा वीकेंड का वार में और क्या-क्या ख़ास है। इसके लिए आपको आज और कल के शो का इंतज़ार करना होगा।

Preity Zinta Preity ZintaPreity Zinta, Karanvir Bohra Preity Zinta, Karanvir BohraSalman Khan Salman KhanSalman Khan Salman KhanSalman Khan Salman Khanpublive-image Preity Zinta, Salman KhanPreity Zinta, Salman Khan Preity Zinta, Salman KhanPreity Zinta, Salman Khan Preity Zinta, Salman KhanPreity Zinta, Salman Khan Preity Zinta, Salman KhanPreity Zinta, Salman Khan Preity Zinta, Salman KhanPreity Zinta, Salman Khan Preity Zinta

Advertisment
Latest Stories