/mayapuri/media/post_banners/5591ddc79a62ee2ac5b555a5145d236c4ce42c98a200819675d25c63fda90261.jpg)
बिग बॉस 14 के लास्ट एपिसोड में दिखाया गया कि घर में सभी कंटेस्टेंट को एक और मौका दिया जाता है फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने का। चूँकि रुबीना और देवोलीना को आने वाले हफ़्तों के लिए नॉमिनेट किया गया है इसलिए वो इस टास्क में पार्टिसिपेट नहीं कर सकते थे। यह टास्क राखी सावंत, राहुल वैद्य और अली गोनी के बीच किया गया।
/mayapuri/media/post_attachments/a99d381b63169091578559c2852b7f5daf56772f8354d4b05036029d454c3080.jpg)
टास्क के अनुसार शो की प्राइस मनी जो की 50 लाख रुपए है उसमें से कुछ अमाउंट की कुर्बानी देकर फिनाले में जाने का एक मौका दिया गया था। इसमें सबसे पहला अमाउंट 14 लाख रुपए था। राखी सावंत ने कहा कि वो फिनाले में जाना चाहती है और वो 14 लाख बलिदान करने के लिए तैयार है। इसके बाद सभी घर वालें उन्हें रोकने की कोशिश करते है की वो ऐसा न करें।
/mayapuri/media/post_attachments/3f549234e877737d822ea43950d21bd503be9868f6818f86bd63b8a160396acc.jpg)
राखी सावंत किसी की नहीं सुनती है और वो 14 लाख रुपए का बलिदान देकर फिनाले में अपनी जगह फाइनल कर लेती हैं। इसके बाद अली और राहुल दोनों के पास मौका होता है 15 और 16 लाख कुर्बान कर फिनाले वीक में पहुंचने का। लेकिन उन्होंने प्राइस मनी बचा कर खुद को इस हफ्ते घर ने बेघर होने के लिए नॉमिनेट रखा।
/mayapuri/media/post_attachments/d5f619809f15c957517ced4e8fc2203e0ddd935c432fdb0832b64676b38f4ef5.jpg)
इसी के साथ रुबीना दिलाइक, देवोलीना भट्टाचार्जी, अली गोनी और राहुल वैद्य नॉमिनेटेड हैं। राखी सावंत और निक्की तम्बोली फिनाले वीक में पहुंच चुके हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)