/mayapuri/media/post_banners/c71d43d3d38ad289925fdce638d4d4bb0d2def3c18da0dbfa813ca08aedd2d75.jpg)
बिग बॉस हाउस से रेड जोन गायब हो गया है. घर में सोमवार के एपिसोड में दिखाया गया कि के घर में फराह खान और दो जर्नलिस्ट कंटेस्टेंट से सवाल पूछने गए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/e1abce9c5b0a174ca62faf1be2c5f760f75889a3685e3dd95a4dbddf7841c526.jpg)
तो इधर बिग बॉस ने घरवालों से बताया कि रेड जोन को घर से गायब कर दिया गया है. लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है. पांच हफ्ते से घर में कुछ न कुछ नया हो रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/aba82c15b539cef044437a38e57bbe785d28a1404e424f8b767da60bac90d4ce.jpg)
तो वहीं जान निक्की से कहते है कि शैतान वाले टास्क में मुझे उस तरह से परेशान करने का तुम्हार आइडिया था. तभी निक्की तंबोली एजाज खान से उस टास्क को लेकर बात करती हैं और दोनों में बहस होने लगती है.
/mayapuri/media/post_attachments/e795a5ae7628355d6c2ebae950636a222c88c08a95e9f0369c0dd0f1ca8828f1.jpg)
सुबह होते ही अली अली गोनी बिग बॉस पर गुस्सा करते हैं. वह तोड़फोड़ करने की धमकी देते हैं और वह कहते हैं कि अब न तो खाना खाएंगे और न ही माइक पहनेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/7d5335c276dcac79591f7ae8e0a627b0fc82345503a6f4a0a0a9645c07744178.jpg)
जौस्मिन और अन्य घरवालें उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं. फिर भी अली किसी की नहीं सुनते.
/mayapuri/media/post_attachments/d2977b6b3c024b30e3fca929283b96d600eec94d07044d975d057c8c7d3efd79.jpg)
आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट आने के बाद अली क्वॉरटीन रूम से बाहर आ जाते हैं. अली के बाहर आते ही जैस्मीन भसीन बहुत खुश हो जाती हैं. अली बिग बॉस से माफी मांगते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/0e2490fa2fb615e584ebb1c08bf8bb84fb98e302d17d3ec23692824e7c576a1a.jpg)
राहुल वैद्य उनकी दोस्ती को देखकर, उन्हें दो हंसों का जोड़ा कहते हैं. वह कहते हैं कि काश घर में उनकी भी किसी से ऐसी दोस्ती होती. वह चाहते हैं कि उनकी भी जैस्मीन और अली की तरह दोस्ती हो.
/mayapuri/media/post_attachments/6ba2dee077e67ed6267f870bf31dd9145dff5ae14e340ce60fa8011b2ac4b939.jpg)
निक्की तंबोली को राहुल की यह बात बुरी लग जाती है. निक्की इमोशनल हो जाती है. इसके बाद राहुल निक्की को समझाते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/2ff3f05aa5c14fd8b74756f595205b0f50708df5b70f8b66e5ccd26a570a87cb.jpg)
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या निक्की और राहुल की केमेस्ट्री बन पाएगी या निक्की की केमेस्ट्री जान के साथ जमेगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)