Sa Re Ga Ma Pa कंटेस्टेंट Kartik को मिला Himesh Reshammiya द्वारा कंपोज़ किया जाने वाला एक गाना गाने का मौका

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Sa Re Ga Ma Pa कंटेस्टेंट Kartik को मिला Himesh Reshammiya द्वारा कंपोज़ किया जाने वाला एक गाना गाने का मौका

अपने पिछले सीज़न की धमाकेदार सफलता के बाद ज़ी टीवी के प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा ने एक धमाकेदार वापसी की है. इस बार हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक बतौर जज नजर आ रहे हैं और आदित्य नारायण होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. यह शो एक बड़े सुरीले मोड़ पर शुरू हुआ, जिसमें देश भर से आए कंटेस्टेंट्स ने सारेगामापा 2023 के टॉप 12 में जगह बनाने के लिए ऑडिशन दिया, और इनमें से कुछ ने अपनी अनोखी आवाजों और सिंगिंग के अपने जुनून के साथ जजों के दिलों में जगह बना ली. पहली बार, सारेगामापा कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट्स को इस शो के खत्म होने से पहले ही ज़ी म्यूज़िक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर अपने सिंगल रिलीज़ करने का मौका देगा.

इस शो के आगामी ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में दर्शकों को 'केसरिया' गाने पर कंटेस्टेंट कार्तिक कुमार कृष्णमूर्ति की एक बेहद दिलचस्प और यादगार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. कार्तिक चेन्नई से हैं और ऑटिज़्म से जूझ रहे हैं, जहां उन्हें लोगों से बात करने और समझने में दिक्कत होती है. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इन चुनौतियों का सामना किया और एक ऐसी शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसने सबके होश उड़ा दिए. लेकिन इतना ही नहीं, कार्तिक का ख्वाब उस वक्त सच हो गया जब जाने-माने म्यूज़िक कंपोज़र एवं सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपने स्टूडियो में एक गाना रिकॉर्ड करने का मौका दिया. 

हिमेश रेशमिया ने कहा, "कार्तिक आप एक दुर्लभ और बेशकीमती सिंगर हैं. आपकी आवाज़ में एक दिव्यता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. जब आप गाते हैं तो आप सुनने वालों का दिल छू लेते हैं. आपका गाना सुनकर सबका ध्यान आपकी ओर खिंचा चला आता है और मैं इस बात को मानूंगा कि मैं भी उनमें से एक हूं, जिसे आपकी आवाज़ छू गई है. आपके टैलेंट ने मुझे बहुत प्रेरित किया है. मैं आपको और आपके पैरेंट्स को अगले हफ्ते अपना आने वाला गाना रिकॉर्ड करने के लिए अपने स्टूडियो में बुलाना चाहता हूं. बहुत-बहुत बधाई कार्तिक, आपका पहला गाना एक हफ्ते में रिकॉर्ड होगा और बस एक महीने में रिलीज़ हो जाएगा और मैं इसे खुद कंपोज़ करूंगा, जो आपकी अनोखी आवाज़ को एक कॉम्प्लिमेंट होगा."

जहां इस एपिसोड में कार्तिक की परफॉर्मेंस वाकई देखने लायक होगी, वहीं आप भी बाकी के कंटेस्टेंट्स का मनमोहक टैलेंट देखने के लिए तैयार हो जाइए, जिन्होंने ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड के दौरान शानदार परफॉर्मेंस पेश की! 

देखिए सारेगामापा कंटेस्टेंट्स की जादुई परफॉर्मेंस, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Latest Stories