Advertisment

सारेगामापा के जज अनु मलिक ने कंटेस्टेंट अल्बर्ट को सफलता के लिए दी स्व. लता मंगेशकर के कदमों पर चलने की सलाह

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सारेगामापा के जज अनु मलिक ने कंटेस्टेंट अल्बर्ट को सफलता के लिए दी स्व. लता मंगेशकर के कदमों पर चलने की सलाह

सारेगामापा में जहां हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक बतौर जज और आदित्य नारायण होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं, वहीं आगामी वीकेंड पर जबर्दस्त मस्ती होगी, जहां जनता के हवाले स्पेशल एपिसोड में शो के टाॅप 5 कंटेस्टेंट्स अपनी जबर्दस्त परफाॅर्मेंस लेकर आएंगे.

Advertisment

शानदार संगीत से सजी इस शाम में कलिमपोंग के अल्बर्ट कार्गो लेप्चा ने ‘मेरी सोनी मेरी तमन्ना‘ गाने पर अपनी दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया और दर्शकों के दिलों को जीतने के साथ-साथ जज अनु मलिक से भी खास तारीफें हासिल कीं. अपनी परफॉर्मेंस से पहले अल्बर्ट ने इस शो की ट्रॉफी अपने घर ले जाने की इच्छा जताई. अनु मलिक ने भी उन्हें एक दोस्ताना सलाह दी, जिसमें उन्होंने स्वर्गीय लता मंगेशकर जैसे लेजेंड्स के अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए अल्बर्ट को सही उच्चारण का महत्व बताया. अनु मलिक ने लता मंगेशकर का उदाहरण देते हुए उन्हें सलाह दी कि अल्बर्ट अपनी सुंदर आवाज और इस गाने से अपने गहरे नाते के साथ हिंदी भाषा सीखने में समय देकर अपना हुनर संवार सकते हैं क्योंकि वो बॉलीवुड की म्यूज़िक इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के काबिल हैं.

अनु मलिक ने कहा, "अल्बर्ट आपकी परफॉर्मेंस से पहले आपने यह शो जीतकर ट्रॉफी अपने घर कलिंपोंग, पश्चिम बंगाल ले जाने की इच्छा ज़ाहिर की थी. आपकी प्रस्तुति इतनी दमदार है कि मुझे लगता है कि कोई भी कंपोज़र ये नहीं चाहेगा कि आप मुंबई छोड़कर जाएं. मेरी सलाह है कि आप एक खास बात पर ध्यान दें. गौर से सुनें, मैं जो कहने जा रहा हूं, वो एक कंपोज़र के रूप में नहीं बल्कि एक दोस्ताना सलाह है. मैं अपने खुद के और लता जी जैसी इंडस्ट्री की दिग्गज सिंगर्स के अनुभवों के आधार पर कह रहा हूं कि एक महाराष्ट्रीयन और मराठी भाषा की गायिका होने के नाते लता जी ने इंडस्ट्री में आने के बाद अपना लहजा सुधारने के लिए उर्दू सीखी. उन्होंने एकदम सटीक उच्चारण के साथ गाने का महत्व जाना और उर्दू भाषा में महारत हासिल करने के लिए प्रशिक्षण भी लिया."

उन्होंने आगे कहा, "अपनी खूबसूरत और रोमांटिक आवाज के साथ आप टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं और आपने ‘मेरी सोनी मेरी तमन्ना‘ बखूबी गाया. इस गाने के साथ आपका गहरा नाता साफ नजर आता है, जिसने हमें किशोर कुमार के असर की याद दिला दी. मुझे वाकई ये लगता है कि सफलता आप पर मेहरबान है और आप हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक मशहूर प्लेबैक सिंगर बनेंगे. आपके लिए मेरी ईमानदार सलाह ये है कि आप हिंदी भाषा सीखने में वक्त लगाएं. मुझे विश्वास है कि यह म्यूज़िक इंडस्ट्री में आपके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा." 

जहां अल्बर्ट की म्यूज़िकल परफाॅर्मेस को सभी ने बहुत पसंद किया, वहीं दर्शकों के लिए इस सीज़न के टाॅप 5 कंटेस्टेंट्स को देखना बेहद दिलचस्प होगा.

देखिए सारेगामापा का स्पेशल एपिसोड, इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Advertisment
Latest Stories