/mayapuri/media/post_banners/7a70aa9deb5c796daa31b2b1e0f0342c41751d013e2ad6f299623825529b5bf1.png)
Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है.वहीं शो के दूसरे हफ्ते भी काफी ड्रामा देखने को मिला जिसके बाद दर्शक बेसब्री से वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) का इंतजार कर रहे हैं. इस बार का वीकेंड का वार भी काफी धमाकेदार होने वाला है. इस बीच अब वीकेंड के वार का लेटेस्ट प्रोमो सामने आ चुका है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने लगाई विक्की जैन की क्लास
Latest Promo Of Megastar #SalmanKhan 's Weekend Ka Vaar Episode #BiggBoss17 💥#Tiger3pic.twitter.com/IO8MhvqMXu
— Neha ✨ (@Being_Nehu12) October 26, 2023
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सामने आए बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में सलमान खान अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से यह कहते हुए नजर आ रहे है कि आप हमेशा टेलीविजन पर लीड रही हैं, तो अब आप अचानक ईशा और विक्की के भाई-बहन वाले ड्रामा में एक दोस्त की भूमिका कैसे निभा रही हैं.आप यहां अपनी पर्सनैलिटी खोने आई हो? आपने अपने पति विक्की के साथ आने का फैसला किया और आपके पति ने खानज़ादी को आपसे लड़ने के लिए कहा.सलमान आगे कहते हैं, प्यार दिया, पैसा दिया, दिल दिया, क्या सिर्फ प्यार ही दिया विक्की? इसके बाद विक्की जवाब देते हैं कि उन्होंने ये तो मजाक में कहा था. उनकी बात को बीच में काटते हुए सलमान कहते हैं कि उन्होंने ये बात मजाक में नहीं कही थी. वीडियो में अकिंता लोखंडे भी इमोशनल होती नजर आ रही हैं.
किसका होगा एलिमिनेशन ?
इस हफ्ते बिग बॉस 17 के घर से बेघर होने के लिए 6 प्रतियोगी नॉमिनेटेड हैं.इनमें ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, सोनिया बंसल, सनी आर्य, खानजादी और सना रईस खान का नाम शामिल है.इस हफ्ते इनमें से एक का सफर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा.