/mayapuri/media/post_banners/08ce63706435aa87c21c2421266157a40f91a9013499c4e1261435d79b782edc.jpg)
Salman Khan Exclusive interview : सलमान खान (Salman Khan) ‘बिग बॉस सीजन 16’ में अपना रिप्लेसमेंट किसी को नहीं देखते है। अब बी बी सीजन 16 में अपना जलवा दिखाने आ रहे है सलमान भाई और सभी को इस शो का इंतजार भी रहता है इस बार होगा, शुक्रवार और शनिवार का वॉर यानी बतौर होस्ट सलमान खान और शनिवार को ही नजर आएंगे। बी बी सीजन 16, कलर्स एवं वूट पर दर्शकों को लुभान्वित करने आ रहे है।
बिग बॉस 16 प्रेस मीट में सलमान खान ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए -
हर वर्ष आपकी होस्टिंग को लेकर अटकले लगाए जाते है कि आपको मोटी रकम मिल रही है इस न्यूज पर आपका क्या रिएक्शन होता है?
हंस कर बोले यदि मुझे इतनी बड़ी रकम जिसकी अटकले लगाई जा रही है दस करोड़ की तो आप को बता दूँ मैं जिंदिगी भर कोई काम नहीं करूँगा। मुझे मेरे वकील जो दूसरा सलमान खान है उसे भी पैसे देने होते है। इस जीवन में मेरे प्रोब्लम्स है। यह मीडिया इतनी ज्यादा रकम लिख देती है तो ई डी भी पीछे लग जाती है। फिर उन्हें सही रकम का पता लग जाता है।
बिग बॉस होस्ट लगातार होस्टिंग कर रहे है आप, सो आपके व्यक्तित्व में कोई बदलाव आया है क्या ?
मैंने अपने अंदर किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखा हैं। बस अच्छी चीजें ज्यादा करने लगा हूं और बुरी चीजें कम करने लगा हूं।
/mayapuri/media/post_attachments/2dd80cb34c159e20cf7cae0eb05ddd8858ee7a2e52aea7ce62c0fdd0379beac1.jpg)
क्या सलमान इस बार बिग बॉस के साथ भी गेम खेलेंगे?
मैं बिग बॉस में खेल खेलते हुए ही आया हूं, शुरू से सही तरीके से मैंने खेला है। जब मैंने बिग बॉस शुरू किया था तो लोग एक सही तरह से गेम खेलते थे। फिर जब लोगों ने आगे चलकर ये गेम देखा तो फिर एक प्रोफेशनल की तरह गेम खेला, सेफ गेम खेला। उनको लगा की ये गेम समझ में आ गया है तो उन्होंने झूठा गेम खेलना शुरू किया। भले उन्हें लगे हम कुछ देखे ही नहीं है, लेकिन हमें सब दिखता है। कई मर्तबा तो वह बिग बॉस और चैनल पर आरोप लगाते हैं। तो ये जो शो का सिस्टम है ये किसी भी तरह से एकतरफा नहीं है। बस हमें यही ये देखना है कि कोई हद पार ना करें। हम कोशिश करते हैं कि शो में असली व्यक्तित्व लेकर आने की कोशिश करते हैं।वैसे भी रियल व्यक्तित्व खेलते है जो भी वो साफ दिखाई दे जाता है।
आपके रेप्लेस्मेंट होस्ट, किसे देखते है?
देखिये सभी रियलिटी शोज में रेप्लेस्मेंट मिल जाते है। किन्तु बी बी रेप्लेस्मेंट कोई भी नहीं दिखाई देता है। इस वर्ष शो नहीं करना है पर जब कोई नहीं मिलता तो चैनल वाले फिर सेे मुझे ही ले लेते है मजाक में बोले सलमान।
/mayapuri/media/post_attachments/27b17c93743908ebee75b8f00f3bdb013214837ebf2aaa29019f98f0fd8b614b.jpg)
आपकी मां पहले नियमित तौर से बिग बॉस देखती थी क्यां अब भी देखेंगी ?और क्या सलाह देती है आपको?
जी हाँ वो पहले बी बी देखा करती थी। अब वो दूसरे चैनल के शो देखती हैं। उनको लगता है कि अब बिग बॉस थोड़ा ज्यादा हो गया है। उन्होंने बिग बॉस 14 के बाद शो नहीं देखी हैं वो मुझे राय देती हैं कि इन लोगों को फटकार लगाना। और मंै उनकी सलाह काफी सीरियसली भी लेता था बी बी हाउस के कंटेस्टेंट्स की जा कर बजा दिया करता था ।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)