/mayapuri/media/post_banners/3b73c5c46506c8a0a33906971a3add2dd84dc1858288fbc741cbf7d5e22cdd35.jpg)
जनता का मशहूर शो 'बिग बॉस 13' भले ही अपने शुरुआती दिनों में काम चला हो। लेकिन बहुत सारे टर्न एंड ट्विस्ट से जनता का दिल जीतने में कामयाब हो गया है। धीरे से ही सही शो ने लोगों के दिलों में जगह पर बना ली है। इसी के चलते एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि दर्शकों की रुचि को देखकर मेकर्स ने एक बड़ा निर्णय लिया है। बिग बॉस 13 को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। मगर इस खबर से सलमान खान खुश नही है। सलमान का नाखुश होने का कारण उनकी आन वाली फिल्मे है जिनके लिए वह पहले से कमिटमेंट कर चुके है। सूत्रों ने बताया था कि सलमान खान इसी के बीच शो को छोड़ देंगे मगर ऐसा कुछ नही होने वाला है। शो मेकर्स ने सलमान खान को कन्विंस करने का पूरा इंतजाम कर चुके है।
कितनी होगी सलमान खान की एक्स्ट्रा कमाई प्रति एपिसोड?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार खबरों ने बताया है कि सलमान खान रुकना तो नही चाहते है मगर बिग बॉस के प्रोड्यूसर एंडेमोल सलमान को हर एपिसोड के लिए एक्स्ट्रा 2 करोड़ रुपये देने को राजी हो चुके है। सूत्र बता रहे है कि सलमान खान को करीब एक और महीने की फीस के साथ हर एपिसोड के 2 करोड़ रुपये एक्सट्रा दिये जाएंगे। अगर बिग बॉस की पिछली रिपोर्ट्स को देंखे तो पता चला है कि सलमान बिग बॉस 13 में एक दिन के लगभग 15 करोड़ रुपये चार्ज करते है। इसी के चलते अब सलमान की एक दिन की फीस 17 करोड़ रुपये होगी।
आपकी विस्तृत जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान पिछले 10 सालों से बिग बॉस होस्ट कर रहे है। सूत्र की मानें तो बिग बॉस 13 जनवरी को समाप्त होना था। लेकिन शो को 5 हफ्तों को आगे बढ़ाने की वजह से अब शो का ग्रैंड फिनाले फरवरी में होगा।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>