Weekend Ka Vaar: Salman Khan ने Mannara Chopra को कहा 'लाडली गुड़िया की उम्र...' एक्ट्रेस की गेम का किया भंडाफोड़

New Update
Weekend Ka Vaar: Salman Khan ने Mannara Chopra को कहा 'लाडली गुड़िया की उम्र...' एक्ट्रेस की गेम का किया भंडाफोड़

Bigg Boss 17 Latest Weekend Ka Vaar: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इस समय काफी चर्चा में बना हुआ हैं. वहीं इस हफ्ते के वीकेंड के वार में सलमान खआन काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. इस वीकेंड का वार में सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे. लेकिन इस बार सलमान खान ने कंटेस्टेंट  मन्नारा चोपड़ा(Mannara Chopra) की सबसे ज्यादा क्लास लगाई.

सलमान ने मन्नारा चोपड़ा के गेम का किया पर्दाफाश 

इस वीकेंड का वार घर में सलमान खान ने घर मौजूद सभी कंटेस्टंट्स खासकर मन्नारा चोपड़ा जमकर क्लास लगाने वाले है. लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान ने कहा, ''मैं तुमसे बहुत नाराज हूं मन्नारा. एक बिगड़ैल बच्चे की तरह व्यवहार करने की आपकी यह उम्र बीत चुकी है. मैंने तुमसे हमेशा कहा है कि दूसरों का सम्मान करो. यह सिर्फ कोई आपकी बात नहीं मान रहा है.” सलमान ने आगे कहा कि बचकानी हरकतें करना और फायदा उठाना मन्नारा का खेल है.

सलमान खान ने मुनव्वर फारूकी को दी चेतावनी

मन्नारा चोपड़ा की क्लास लगाने के बाद सलमान खान मुनव्वर फारुकी की क्लास लगाई. उन्होंने गुस्से में कहा, ''क्या आपने कभी एकतरफा चीजें देखी हैं.'' जिस पर मुनव्वर ने ना में जवाब दिया, सलमान ने तुरंत उन्हें समझाया और कहा, “आप पीछे क्यों नहीं हट रहे हैं, यह (मन्नारा चोपड़ा) आपकी जिम्मेदारी नहीं है. आपको महान बनना होगा या दिखाना होगा कि मुझमें बहुत धैर्य है, या कुछ अहंकार यात्रा चल रही है जिसे एक दिन वह समझ जाएगी. वह खेल खेल रही है”. आपको बता दें कि पिछले एपिसोड में ही मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी. 

Latest Stories