/mayapuri/media/post_banners/e9091338a16eb62bb016491e8a891a487ddebe67fa781f38132497cba4d9a0fb.jpg)
बिग बॉस 12 वीकेंड का वार में आज सलमान खान अपने पार्टनर गोविंदा के साथ मस्ती करते नजर आएंगे. दरअसल, बॉलीवुड एक्टर गोविंद अपनी अपकमिंग फिल्म फ्राइडे के प्रमोशन के लिए आज बिग बॉस के सेट पर पहुंचे हैं. जी हां बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड में सितारों की एंट्री शो को और भी खास बना देती है. आज सलमान के शो में चार चांद लगाने आए हैं गोविंदा. बता दें कि सलमान खान और गोविंदा की सुपरहिट जोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म पार्टनर में नजर आ चुकी है.
Salman Khan with Govindaसलमान और गोविंदा एक ही बैड से सोकर उठते हुए नजर आ रहे
दरअसल बिग बॉस 12 सलमान खान वीकेंड का वार के आज 6 अक्टूबर के एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. बिग बॉस 12 के प्रोमो वीडियो में सलमान खान और गोविंदा बिग बॉस के घर में नजर आ रहे हैं, जो कि बेहद मजेदार है. दरअसल, बिग बॉस के घर में सलमान और गोविंदा एक ही बैड से सोकर उठते हुए नजर आ रहे हैं और जैसे ही दोनों एक-दूसरे को देखते हैं तो चौंक जाते हैं और खुशी के मारे झूमने लगते हैं. /mayapuri/media/post_attachments/a142e05b69d3f59badc502fcb4a29b2dc2e4555004ba819924665addc0e1839e.jpeg)
इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में सलमान खान और गोविंदा अपने बीते दिनों को याद करते हुए पार्टनर के टाइटल सॉन्ग पर जमकर ड़ांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसके बाद सलमान और गोविंदा को भूख लगती है. इस दौरान मैन्यू पढ़ते हुए गोविंदा का पुराना अंदाजा दर्शकों का फिर से दिल जीत लेगा. यहां देखें बिग बॉस 12 वीकेंड का वार सलमान खान और गोविंदा के साथ.
गोविंदा और सलमान को एक साथ स्टेज पर देखना काफी दिलचस्प होगा
दरअसल गोविंदा अपनी आने वाली फिल्म फ्राइडे का प्रमोशन करने आएंगे। द खबरी के ट्वीट के मुताबिक गोविंदा के अलावा शो में उनके को-स्टार वरुण शर्मा भी आने वाले हैं। अब ऐसे में गोविंदा और सलमान को एक साथ स्टेज पर देखना काफी दिलचस्प होगा। बता दें कि दोनों फिल्म पार्टनर में नजर आए थे।
Salman Khan with Govindaवहीँ हर बार की तरह सलमान इस बार भी घरवालों की क्लास लेते नजर आयेंगे जिसमे वो करणवीर से ज्वालामुखी टास्क के दौरान उनकी स्ट्रेटेजि पर सवाल उठते नजर आयेंगे.
साथ ही सलमान खान ने दीपक ठाकुर को एक टास्क दिया जिसमे दीपक को घरवालों को कुछ घरेलू आइटम का टैग देना था जिसमे दीपक अनूप और जसलीन पर फिर से निशाना साधते है. और जसलीन को छुरी और अनूप को कद्दू का टैग देते है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)