/mayapuri/media/post_banners/3ddcf9f46e207746643284ccbe0c4dc63baaea91d417812984c6c96e2307e9d1.png)
Salman Khan blasts Munawar Faruqui and Ayesha Khan: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इन दिनों खूब हंगामा मचा हुआ है. शो में इस समय आयशा खान और मुनव्वर फारुखी के रिश्ते को लेकर बातें चल रही है. इस बीच शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) इस वीकेंड का कार में आयशा खान की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान की डांट के बाद आयशा काफी ज्यादा रोती हुई नजर आ रही हैं.
सलमान खान ने आयशा खान से पूछा उनका मकसद
PROMO #BIGGBOSS17 WKW #AyeshaKhan tells #MunawarFaruqui mujhe apni shakal mat dikhana in life pic.twitter.com/GAO4HBfzVg
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 29, 2023
दरअसल वीकेंड के वार का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान आयशा से उनका मकसद पूछते हुए नजर आ रहे हैं जिसके जवाब में वह कहती है कि मुझे माफी चाहिए थी. इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि माफी नेशनल टीवी पर आपको चाहिए?सलमान फिर मुनव्वर से कहते है कि झगड़े हर एक बीच होते है लेकिन ऐसे नेशनल टीवी पर आकर नहीं है मुनव्वर. स्टैंड अप कॉमेडी में पता नहीं क्या-क्या बोल जाते हो यार, यहां पर मुंह नहीं खुलता आपका. जिस तरह आपका रिश्ता दिख रहा है वो नराजगी वाला दिख नहीं रहा. ये क्या गेम चल रहे हैं यार.
मुनव्वर से रिश्ता तोड़ना चाहती हैं आयशा
वहीं सलमान खान की बातें सुनकर आयशा टूट जाती है और वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं. अंकिता लोखंडे उन्हें सभांलती है. रोते हुए आयशा अंकिता से कहती है कि मैंने इसके लिए शो नहीं नहीं. इसके बाद मुनव्वर उनके पास आते है, तो आयशा उसे वहा आने से मना कर देती हैं. इसके बाद आयशा मुनव्वर से कहती है कि आज के बाद मुझे शक्ल मत दिखाना. ये बात सुनकर मुनव्वर हैरान हो जाते हैं.