Advertisment

फैमिली वीक के बाद बिग बॉस से अचानक बाहर हुआ ये सदस्य

New Update
फैमिली वीक के बाद बिग बॉस से अचानक बाहर  हुआ ये सदस्य

Bigg Boss 17: टीवी का विवादित शो बिग बॉस 17 में इस वक्त काफी रोमांच देखने को मिल रहा है.शो अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है. बिग बॉस 17 में फैमिली वीके के बाद शॉकिंग एविक्शन हुआ है.फिनाले के इतने करीब आने के बाद बिग बॉस 17 का एक सदस्य बाहर हो गया है. चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन सा सदस्य बाहर हो गया हैं. 

अरुण की जगह बिग बॉस से बाहर हुआ ये सदस्य

Advertisment

दरअसल, जब नॉमिनेशन में अरुण, आयशा, मुनव्वर, विकी, समर्थ, मन्नारा और अभिषेक का नाम सामने आया था तब सोशल मीडिया पर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार अरुण या आयशा में से कोई एक बेघर हो सकता है.लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. बिग बास के फैन पेज 'द खबरी' के मुताबिक, समर्थ जुरेल इस हफ्ते बिग बॉस 17 के घर से बेघर होंगे.अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये एविक्शन जनता के बोट्स के आधार पर हुआ है या नहीं.

28 जनवरी को होगा बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 

मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि 28 जनवरी 2024 को शो के ग्रैंड फिनाले पर ही पता चलेगा. फिलहाल शो में फैमिली वीक शुरू हो चुका है. शो में अब तक विक्की जैन की मां और अंकिता लोखंडे की मां आ चुकी हैं. वहीं मुनव्वर की बहन भी शो में आने वाली हैं, जबकि अरुण मशेट्टी की पत्नी उन्हें सपोर्ट करने शो में पहुंचेंगी. ऐसे में बाकी सभी सदस्यों के परिवार वाले भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के घर में नजर आएंगे.

Advertisment
Latest Stories