/mayapuri/media/post_banners/59392e187a1b1db3b7f1298b3c363bbbaa2e549a489fb86b47c0b8812bebc5a9.jpg)
Bigg Boss 17: टीवी का विवादित शो बिग बॉस 17 में इस वक्त काफी रोमांच देखने को मिल रहा है.शो अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है. बिग बॉस 17 में फैमिली वीके के बाद शॉकिंग एविक्शन हुआ है.फिनाले के इतने करीब आने के बाद बिग बॉस 17 का एक सदस्य बाहर हो गया है. चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन सा सदस्य बाहर हो गया हैं.
अरुण की जगह बिग बॉस से बाहर हुआ ये सदस्य
BREAKING #SamarthJurel is evicted from the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 11, 2024
दरअसल, जब नॉमिनेशन में अरुण, आयशा, मुनव्वर, विकी, समर्थ, मन्नारा और अभिषेक का नाम सामने आया था तब सोशल मीडिया पर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार अरुण या आयशा में से कोई एक बेघर हो सकता है.लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. बिग बास के फैन पेज 'द खबरी' के मुताबिक, समर्थ जुरेल इस हफ्ते बिग बॉस 17 के घर से बेघर होंगे.अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये एविक्शन जनता के बोट्स के आधार पर हुआ है या नहीं.
28 जनवरी को होगा बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले
Promo #BiggBoss17 #MunawarFaruqui kis behan ne kahi badi baat pic.twitter.com/15SUTes0HY
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 11, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि 28 जनवरी 2024 को शो के ग्रैंड फिनाले पर ही पता चलेगा. फिलहाल शो में फैमिली वीक शुरू हो चुका है. शो में अब तक विक्की जैन की मां और अंकिता लोखंडे की मां आ चुकी हैं. वहीं मुनव्वर की बहन भी शो में आने वाली हैं, जबकि अरुण मशेट्टी की पत्नी उन्हें सपोर्ट करने शो में पहुंचेंगी. ऐसे में बाकी सभी सदस्यों के परिवार वाले भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के घर में नजर आएंगे.