/mayapuri/media/post_banners/0bc454ae3b9976cb87a2b0b2ea9855e9a269f0260e09c5c2a8ccf25bdcd9b787.jpg)
देश के अलग-अलग हिस्सों से कुछ शानदार टैलेंट के साथ सारेगामापा के नए सीज़न ने एक धमाकेदार वापसी की है. इसमें ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं चेन्नई के कार्तिक कुमार कृष्णमूर्ति जिनके ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप्स और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं. ‘ओ रे पिया‘ गाने पर उनकी कमाल की परफॉर्मेंस देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए. एक ऑटिस्टिक होने के कारण कार्तिक के लिए लोगों से बात करना और उन्हें समझना एक बड़ी चुनौती होती है.
/mayapuri/media/post_attachments/acec67bb542fe4bc682fefa8882c299b24d578577aa28682d4d3c632012aa7d0.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/a09a19348097c8d8680ce1689f5f2ae2134b6141c2c578f10a41da1e6b95f017.jpg)
हालांकि इस चैलेंज के बावजूद कार्तिक ने एक बेमिसाल परफॉर्मेंस दी और उन्हें मेगा ऑडिशन राउंड के लिए चुन लिया गया है! लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, उनकी परफॉर्मेंस ने न सिर्फ जज और सहयोगी कंटेस्टेंट्स को इम्प्रेस किया बल्कि नागालैंड के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री टेमजेन इम्ना अलोंग को भी बेहद प्रभावित किया. असल में टेमजेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कार्तिक की परफॉर्मेंस का एक वीडियो पोस्ट किया है जिस पर उन्होंने कैप्शन लिखा है - मेरे रोंगटे खड़े हो गए! (आई गॉट गूसबंप्स)!
/mayapuri/media/post_attachments/13c173c6b4c2a1fdd881aa8ee88cb808608ff7ccf00d9a4d554851fccb6aae3d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/22fa707b127f95047c012a59e26fbd5ef3b3535ebff34aa8097cd0cd79d9cd1c.jpg)
उनकी सिंगिंग से इम्प्रेस होकर जज अनु मलिक ने कहा, "मेरे हिसाब से कार्तिक एक मास्टरपीस हैं क्योंकि उन्होंने अपनी कंडिशन के बावजूद एक शानदार परफॉर्मेंस दी. मैं कहना चाहूंगा कि यदि भगवान ने कार्तिक को कुछ चीजों का आशीर्वाद नहीं दिया है तो उन्होंने उसे कुछ चीजों का उपहार भी दिया है. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे आज उन्हें लाइव परफॉर्म करते हुए देखने का मौका मिला. वो एक प्रेरणा हैं और एक दिन हम सभी को जिंदगी में पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ाने की हिम्मत देते हैं. मैं वाकई उनके मां-बाप की तारीफ करूंगा क्योंकि उन्होंने उसे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बहुत त्याग किए हैं. कार्तिक दिल के इतने सच्चे हैं कि हम सभी कहते हैं कि हमने भगवान को तो नहीं देखा लेकिन उनसे मिलने के बाद मैं कह सकता हूं कि जब-जब मैं उनके करीब आता हूं तब तब मैं भगवान को महसूस करता हूं."
/mayapuri/media/post_attachments/7abc56c7ec7cbeeaae8f882bf6fb8d2516f1532181387d9ea4423a178d293170.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0e97e82567f19d4894f485b489a423416ed34f1982af2b920f8b4b6d0260fbed.jpg)
हिमेश रेशमिया ने कहा, "कार्तिक आप और आपका म्यूज़िक बस कमाल का है. मैं बताना चाहूंगा कि आपने जो गाना चुना वो बहुत मुश्किल था लेकिन आपने इसे बड़ी सरलता से सही सुर और ताल के साथ गाया. आप भगवान का चमत्कार हैं और मुझे लगता है कि आप जानते ही नहीं कि आप क्या करने की काबिलियत रखते हैं. मैं आपके पैरेंट्स की भी तारीफ करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने आज आपको इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपनी जिंदगी में बहुत से संघर्ष किए हैं. यह सारेगामापा की खुशकिस्मती है कि आप इसमें पहुंचे."
/mayapuri/media/post_attachments/6f1adfdb6aad656b5015009e5a6a261a61853b30461cd77651e5a8d1790ecafc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d4f95770ba0a38b686544635c00c5ced0d07c1b42f073d6cef7a56547b887117.jpg)
नीति मोहन ने कहा, "कार्तिक आपकी परफॉर्मेंस करिश्माई थी. मेरा मानना है कि हम म्यूज़िक को नहीं चुनते बल्कि म्यूज़िक हमें चुनता है और आज हम कह सकते हैं कि जिस तरह से म्यूज़िक ने आपको चुना है, यह किसी करिश्मे से कम नहीं है. असल में मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं है लेकिन मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि आप सारेगामापा में चुन लिए गए हैं. एक राष्ट्रीय मंच पर आकर नोटिस किए जाने की कार्तिक की उपलब्धि हर उस शख्स के लिए उम्मीद की एक रोशनी है, जो ऑटिज़्म से जूझ रहे हैं. कार्तिक ने साबित कर दिया कि जहां पक्के इरादे होते हैं, वहां हमेशा अपने सपनों को हकीकत बनाने की राह होती है."
देखिए सभी कंटेस्टेंट्स की जोरदार परफॉर्मेंस, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
/mayapuri/media/post_attachments/74b7f718fd1349b1dded5538bbb1eb60a72ea101cefbbd2ecd90235ee730819f.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)