/mayapuri/media/post_banners/6b7d7b2c1482559582abd86fe233667d3e6889beef844aacbf42d0201bcfe896.jpg)
शाहरुख़ खान और सलमान खान एक साथ लंबे समय के बाद फिल्म ज़ीरो में साथ नजर आयेंगे. हालांकि फिल्म में सलमान ने स्पेशल भूमिका ही निभाई है. फिल्म के गाने इशकबाज़ी को लेकर खूब चर्चा है. ऐसे में खास बात यह है कि उनके शो बिग बॉस 12 में धमाल होने वाला है. चूंकि हर सीजन की तरह इस बार भी शाहरुख़ खान उनके शो का हिस्सा बने हैं और दोनों ने खूब मस्ती की है.
Shah Rukh Khan and Salman Khanइशकबाज़ी गीत पर जम कर परफॉर्म किया है
सलमान शाहरुख़ खान ने इशकबाज़ी गीत पर जम कर परफॉर्म किया है. वह भी गमछा लगा कर, ठीक उसी तरह जैसे फिल्म ज़ीरो के लिए की है. खबर है कि इस एपिसोड का प्रसारण इस रविवार को वीकेंड का वार के दौरान किया जायेगा. यही नहीं सलमान और शाहरुख़ ने एक साथ कई गेम्स भी खेले हैं और पूरे गेम को खूब एंजॉय भी किया है.
Shah Rukh Khan and Salman Khanबता दें कि शाहरुख़ खान ने सलमान खान के साथ इस गाने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि शाहरुख़ कहते हैं कि सलमान हमेशा से स्वीट हार्ट है. शाहरुख़ कहते हैं कि हमने सेट पर बहुत मस्ती की. हालांकि हमने गाना बहुत जल्दी-जल्दी में शूट किया था. चूंकि सलमान के पास डेट्स नहीं थी. सलमान की फिल्म रिलीज हुई थी उन दिनों और थोड़ी ठीक नहीं गयी तो उन्हें भी दोस्तों के साथ रहना अच्छा लग रहा था.
Shah Rukh Khan and Salman Khanसलमान के साथ मैं तीन चार बजे तक चैट करता रहा
शाहरुख़ आगे कहते हैं कि सलमान के चक्कर में मुझे भी देर से आने की प्रिवलेज मिल गयी थी. चूंकि सलमान गेस्ट थे, तो उनको कोई कुछ कह नहीं सकता था. दोनों ही लेट आते थे. शाहरुख़ मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि हमारी इतनी अच्छी इमेज है टाइम के मामले में कि कोई हमको कुछ बोलता नहीं था. खान साहब आ गये, भाई आ गये चलो-चलो कर लो. फिर गाना शूट हुआ. टाइम काफी हेक्टिक रहा था. तो हम लोग 12 बजे तक पैक अप करके सलमान के साथ मैं तीन चार बजे तक चैट करता रहा. काफी मजा आया. पुरानी यादें ताजा हो गयी थीं.
Shah Rukh Khan and Salman Khan
Shah Rukh Khan and Salman Khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)