/mayapuri/media/post_banners/e67f055964e2571c2dbf2d171cbd5fe33f2ac19160f17322725ab0da7ee64192.jpg)
रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में दिन प्रतिदिन एक से बढ़कर एक जबरदस्त स्टंट देखने को मिल रहे हैं.
इस शो के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट शुतुरमुर्ग संग स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह पहला मुकाबला कनिका मान और रुबीना दिलैक के बीच करवाया गया. इस स्टंट में रुबीना ने जीत हासिल कर ली, जिसके बाद उनके फियर फंदे को निकाल दिया गया.
/mayapuri/media/post_attachments/df8dcdd4f0e0442548159c122cde8071489ac405ac990798e1ce69ffff12813d.jpg)
शो का दूसरा स्टंट पानी के अंदर हुआ. रोहित शेट्टी स्टंट के बारे में जानकारी देते हुए दिखाई देते हैं. इस स्टंट के दौरान प्रतीक सहजपाल रोहित शेट्टी से कहते हुए दिखाई देते हैं कि उन्हें स्विमिंग नहीं आती क्या करें.
रोहित शेट्टी इस पर जवाब देते हुए कहते हैं. कि ये तो आप बिल्कुल भी किसी स्टंट शो में जाकर नहीं कह सकते हैं कि आपको स्विमिंग नहीं आती है. रोहित शेट्टी ने कहा ऐसे में तो हम सीधे ही आपको एलिमिनेट कर देंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/03a6300d30a1d95c177332fc64bdcb5e40cd25ab2ed05718a98be167b47fcf78.jpg)
प्रतीक और जन्नत जुबैर ने दूसरा स्टंट किया, इस स्टंट को प्रतीक ने अबॉर्ट कर दिया. स्टंट को जन्नत ने पूरा किया. यही स्टंट फैजू और शिवांगी जोशी ने भी किया, जिसमें फैजू ने जीत हासिल की. इस टास्क के कंप्लीट होने के बाद फैजू और जन्नत का फियर फंदा निकाल दिया गया.
/mayapuri/media/post_attachments/d9d20ed6f23be157feca11f49fa87f9113b5f6851644238b37afc8ce2511e15c.jpg)
जिसके बाद प्रतीक, शिवांगी और कनिका के बीच एलिमिनेशन राउंड हुआ. इस राउंड में कनिका ने जीत हासिल की. प्रतीक दूसरे नंबर पर बने रहे. शिवांगी जोशी सबसे लास्ट में रहीं, इसके बाद उन्हें शो से एलिमिनेट कर दिया गया.
/mayapuri/media/post_attachments/b5f7139982bee39785fc5eea6fa812e9b7142b11bc57dbe66c05897837e1819a.jpg)
क्या आपने ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का ये एपिसोड देखा? आपको ये शो कैसा लग रहा है हमें कमेंट सेक्शन में बताइये.
/mayapuri/media/post_attachments/71d134328fa72814e31b1cc22053b19233288bbf86e4cb234838b47d9658d94e.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)