Advertisment

Bigg Boss 17 Episode : मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड पर बौखलाए के पॉप सिंगर अउरा, मुंह पर मारा हाथ

New Update
Bigg Boss 17 Episode : मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड पर बौखलाए के पॉप सिंगर अउरा, मुंह पर मारा हाथ

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इस समय काफी लाइमलाइट बटोर रहा हैं. आए दिन ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. वहीं मिड- वीक एलिमिनेशन के दौरान अउरा अभिषेक का नाम लेते है वे कहते है कि अभिषेक का नाम लेते है. वे कहते हैं कि अभिषेक अपनी ड्यूटी नहीं रते हैं इसलिए वे उन्हें घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं. ऐसे में अभिषेक गुस्सा हो जाते हैं और ड्यूटी करने से मना कर देते हैं.  यहीं इन बातों के बीच अउरा और आयशा खान के बीच झगड़ा हो जाता हैं. 

आयशा ने उड़ाया अउरा का मजाक

इसके बाद अभिषेक, ईशा और अरुण की बातें सुन लेते हैं. वह आयशा से कहते है मुझे ड्यूटी के लिए नॉमिनेट कर रहे हो और फिर कह रहे हो बर्तन करने के लिए तुम पागल हो? इस पर आयशा कहती है कि अब तुम मत करना कोई भी ड्यूटी . अभिषेक कहते है अरे अउरा पागल हो गा है क्या. इसके जवाब में आयशा कहती है अउरा बउरा गया है और जोर-जोर से हंसने लगती है. तभी अउरा आते है और अभिषेक से बात करते हैं. 

अउरा ने आयशा के मुंह पर फेंका कम्बल

अभिषेक ड्यूटी करने से मना कर देते हैं. ऐसे में आयशा कहती हैं मत कर यार मत कर. मत कर अभिषेक मत कर फिर वो चीज पर . अउरा आयशा की बात सुनकर उनके पास जाते हैं उनका कम्बल उतारतेस हैं और गुस्से में उनके मुंह पर मार देते हैं. आयशा भड़क जाती है. वह उठकर बाहर आती  है और कहती है मेरे मुंह से कम्बल उतारकर हाथ मारकर गया है वो क्या हो गया है उसको सभी लोग हैरान रह जाते है. इसके बाद मन्नारा अउरा से पूछती है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. अउरा कहते है कि उन्हें अच्छा नहीं लगा कि दो लोग उनकी गंदी बातें कर रहे हैं. इसके बाद आयशा अउरा से बात करके पूरे मामले को शांत करवाती हैं. 

Advertisment
Latest Stories