/mayapuri/media/post_banners/a4d3950d34284115fd79831280535ba081e1f3d08ee6cc74161b71044633949d.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'कैदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जिसके चलते वह फिल्म का प्रमोशन भी बड़े जोर शोर से कर रही हैं। हाल ही में सारा फिल्म को प्रमोट करने सलमान खान के शो बिग बॉस 12' में पहुंची। इस दौरान सलमान खान, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत काफी मस्ती मजा करते हुए दिखे।
Salman Khan, Sara Ali Khan and Sushant Singh Rajput in Bigg Boss 12तस्वीरों सारा मैरून कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं
Salman Khan, Sara Ali Khan and Sushant Singh Rajput in Bigg Boss 12
Salman Khan, Sara Ali Khan and Sushant Singh Rajput in Bigg Boss 12हाल ही में इस दौरान की तस्वीरें सामने आईं हैं। तस्वीरों सारा मैरून कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सुशांत ब्लू जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक जैकेट पहना हुआ है जो उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है।
Sara Ali Khan and Sushant Singh Rajput in Bigg Boss 12सारा ने सलमान के साथ काफी मस्ती भी की। दरअसल, सारा ने बचपन में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान और सैफ के साथ बहुत समय बिताया था। जिसके चलते कहा जा रहा हैं कि आने वाले एपिसोड यानि 'वीकेंड का वारा' में सारा और सलमान अपनी पुरानी यादों को भी ताजा कर सकते हैं। इतना ही नहीं सारा और सुशांत बिग बॉस के घर के अंदर भी जाएंगे। जहां यह दोनों बाकी घरवालों के साथ मस्ती करेंगे।
Sreesanth, Sara Ali Khan and Sushant Singh Rajput in Bigg Boss 12
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)