The Kapil Sharma Show के ऑफ एयर होने पर कपिल शर्मा ने दिया ये बयान

| 18-04-2023 4:18 PM 50
The Kapil Sharma Show
Source : mayapuri The Kapil Sharma Show

The Kapil Sharma Show rumoured to go on hiatus after June: 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कॉमेडियन कपिल शर्मा का ये मशहूर शो जल्द ही बंद होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो का आखिरी एपिसोड जून में टेलिकास्ट किया जाएगा, जिसके बाद कपिल शर्मा शो से ब्रेक ले लेंगे.जब से शो के ऑफ एयर होने की खबरें आनी (The Kapil Sharma Show rumoured to go on hiatus after June) शुरू हुई हैं, फैन्स काफी मायूस नजर आ रहे हैं.इसी बीच अब कपिल शर्मा ने शो के ऑफ एयर होने पर अपडेट दिया है।

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शो को लेकर कहीं ये बात

 

आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने के ऑफ एयर होने के बारे में बताते हुए कहा कि, 'यह अभी तक तय नहीं हुआ है.हमें जुलाई में अपने लाइव टूर के लिए यूएसए जाना है और हम देखेंगे कि उस समय के आसपास क्या करना है.इतना कहने के बाद भी यह बहुत दूर है". बता दें टेलीविज़न शो  'द कपिल शर्मा शो' 2021 और 2022 में लगभग तीन महीनों के लिए चला गया था क्योंकि टीम अमेरिका और कनाडा में एक अंतरराष्ट्रीय दौरे पर गई थी.उस दौरान यह अस्थायी रूप से ऑफ एयर रहा और शो छह महीने बाद कुछ नए कलाकारों के साथ वापस आया.इस मौजूदा सीजन को सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था.पिछले साल कृष्णा अभिषेक पैसों के अंतर के कारण शो से बाहर हो गए थे.वहीं अप्रैल 2016 में प्रीमियर हुआ, कॉमेडी स्केच और टॉक शो में कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, सृष्टि रोडे, गौरव दुबे, इश्तियाक खान, सिद्धार्थ सागर और श्रीकांत जी मास्की भी शामिल हैं.अर्चना पूरन सिंह भी गेस्ट जज के तौर पर सीरीज का हिस्सा हैं.यही नहीं हाल ही मे कपिल शर्मा शो में  सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज़ गिल आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान बढ़ावा देने के लिए शो का हिस्सा बने थे.

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma Films)

 

कपिल की सबसे हालिया फिल्म, ज्विगेटो सह-अभिनीत शाहाना गोस्वामी, का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हुआ था.वहीं कॉमेडियन ने किस किस को प्यार करूं (2015) और फिरंगी (2017) फिल्मों में भी काम किया है.