Advertisment

एक बार फिर Siddharth Shukla और Shehnaaz Gill का वीडियो हुआ वायरल

author-image
By Pragati Raj
New Update
एक बार फिर Siddharth Shukla और Shehnaaz Gill का वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) और शहनाज गील(Shehnaaz Gill) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वैसे तो दोनों के कोई भी वीडियोज और फोटोज हो इंस्टाग्राम पर वायरल होने ही है, फैंस को SidNaaz(Sidharth-Shehnaaz) की जोड़ी काफी पसंद जो है.

दोनों की वीडियो क्यूं वायरल हो रही है. दरअसल SidNaaz, new year सेलिब्रेट करने गोवा गए हुए है. दोनों पार्टी करते नजर आ रहे है. वीडियो में शहनाज को पिंग हुडी में और सिद्धार्थ को ब्लैक टी-शर्ट में डांस करते देखा जा सकता है.

हाल ही में रिलीज हुए SidNaaz के सांग “शोना-शोना” पर डांस कर रहे हैं. दोनों साथ में रविवार को गोवा के लिए रवाना हुए थे. उन्हें मुबंई एयरपोर्ट पर साथ में स्पोर्ट किया गया था.

इसके वीडियो के अलावा शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बीच पर दौड़ती नजर आ रही हैं.

आपको बता दें कि शहनाज गील(Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) के रिलेशनशिप में होने की अफवाह हो रही है. लेकिन दोनों ने अबतक अपने रिलेशनशिप में होने पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की है.

Advertisment
Latest Stories