/mayapuri/media/post_banners/e3f09c68f912713551434fc37a54146694b7151dbb0dc9d5ed8c0b8975a82f89.jpeg)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल साथ ही साथ ड्रामा क्वीन नाम से मशहूर राखी सावंत बीते दो साल से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। राखी की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं, लेकिन तस्वीरों में से दूल्हा यानी उनके पति रितेश गायब थे। इसी बीच खबर आई थी कि, वह 'बिग बॉस 14' में आने वाले हैं, फिर वो नहीं आए। लेकिन अब लुका छिपी का खेल खत्म हो गया है और पहली बार सोशल मीडिया पर रितेश और राखी एक साथ नजर आएंगे।
आपको बता दें कि, 'बिग बॉस 15' के घर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें राखी सावंत के हाथ में आरती की थाली है। वह एक शख्स का स्वागत कर रही हैं और उनके साथ बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स हैं। साथ में बैकग्राउंड में गाना सुनाई दे रहा है, 'मेरा पिया घर आया ओ राम जी।' आरती उतारते हुए राखी कहती हैं कि 11 मुल्कों की पुलिस रितेश को खोज रही थी अब वह सामने हैं।
वहीं राखी की शादी को लेकर फैंस के मन में कई सवाल थे कि अगर सच में राखी की शादी हुई है तो राखी के पति रितेश सामने क्यों नही आते? वही अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप साफ देख सकते है कि, राखी रितेश की आरती उतार रही है।