यह सच ही कहा गया है कि एक अच्छी शादी वो नहीं है जो आपको मिलती है, बल्कि वो होती है जिसे आप बनाते हैं और आपको इसे बनाते रहना होता है. सब कुछ अच्छे से चलाने के लिए हमेशा सही साथी की जरूरत होती है. शादी, साझेदारी और रोमांस जैसी बहुत-सी बातों पर चर्चा करेंगी पंजाबी सुंदरी Neeru Bajwa, जो अपने सह-कलाकार सतिंदर सरताज और अपनी आगामी फिल्म 'काली जोत्ता' के निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा के साथ सोनी टीवी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 'The Kapil Sharma Show' में आएंगी. काली जोत्ता की टीम इस शो के सेट पर नॉन-स्टॉप हंसी, कपिल के गुदगुदाने वाले वन-लाइनर्स और उनके अतरंगी परिवार के जबर्दस्त चुटकुलों के साथ जमकर धमाल करेगी.
एक मजेदार चर्चा के बीच, Neeru Bajwa हमें उनकी शादीशुदा ज़िंदगी की एक झलक दिखाएंगी कि कैसे कभी शादी न करने का उनका फैसला बदला और किस तरह उनकी शादी हुई.
नीरू बताती हैं, “मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी, और मैंने हमेशा सोचा था कि मैं हमेशा के लिए सिंगल रहूंगी क्योंकि मैं रोमांटिक किस्म की नहीं हूं बल्कि मैं बहुत प्रैक्टिकल हूं. लेकिन वो कहते हैं ना कि जब आपको प्यार होता है तो सबकुछ खुशनुमा लगने लगता है, हवाएं चलने लगती है और आपको एक अलग एहसास होता है. और सच कहूं तो ये सब चीजें तब हुईं जब मैंने हैरी को देखा और वाकई, जब मैंने उसे पहली बार देखा तो मुझे पता था कि मैं उससे शादी करने जा रही हूं. सौभाग्य से मेरी बहन उसे लंबे समय से जानती थी और उसने ही यह पूरी व्यवस्था की. उसने उसे करीब से देखा और मुझे बताया कि वह मेरे लिए एकदम सही मैच है. और मुझे मानना पड़ेगा कि वह काफी हॉट हैं (हंसते हुए). तो, इस तरह मुझे प्यार हुआ और मैंने उससे शादी कर ली. वो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है और मुझे लगता है कि जब से मेरी शादी हुई है, मैं और ज्यादा कामयाब हो गई हूं.”
नीरू की खूबसूरत प्रेम कहानी सुनकर अर्चना पूरन सिंह परमीत सेठी के साथ अपनी शादी के बारे में बात करेंगी. वो बताती हैं, “सही कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में तय होती हैं. जिस तरह से सफल शादियां टिकती हैं, और जिस तरह से जोड़ियां एक-दूसरे को पाती हैं, ऐसा लगता है कि भगवान ने ये जोड़ियां बनाई हैं. जब आप एक आदर्श साथी से मिलते हैं, तो वे आपको ऊपर उठने में मदद करेंगे और वो मेरे लिए परमीत हैं. वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे बेस्ट बडी हैं. वो मेरे सारे टॉर्चर सहते हैं लेकिन हर चीज में मेरा साथ देते हैं (हंसते हुए).”