/mayapuri/media/post_banners/93241cb8da1455ae478d9df836bdf2cb2a26f3e0b6ef725e95375ea8392780a0.png)
Bigg Boss 17: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'गणपत' (Ganapath) आज यानी 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस बीच फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन सुपरस्टार सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 के सेट पर प्रमोशन करने पहुंचे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
बिग बॉस के घर पहुंचे टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन
/mayapuri/media/post_attachments/e7e3460ce7d9b843495da16da92c72640d7ecb3af0491cf264f8824b676d70f5.jpg)
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस 17' के वीकेंड का वार एपिसोड में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में आने के लिए तैयार हैं. दोनों कलाकार अपनी फिल्म 'गणपत' का प्रमोशन करने बिग बॉस के घर में पहुंचे थे. कृति सेनन ने इस दौरान ऑफ शोल्डर ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप वाली ड्रेस पहनी थी. जबकि, टाइगर श्रॉफ ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई.
बिग बॉस सीजन 17 के पहले वीकेंड के वार में सलमान खान किसकी लगाएंगे क्लास
/mayapuri/media/post_attachments/3a256f914f8e6bad5afaef85b6782c0d72652602db432ad54f073f246c6792f6.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' को शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता है और शो में हर दिन नए-नए धमाके देखने को मिल रहे हैं. चौथे दिन भी शो में कई धमाकेदार खुलासे हुए. अब आने वाले वीकेंड के वार में सलमान खान किसकी क्लास लगाते है ये तो आने वाले समय में पता चल जाएगा.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)