/mayapuri/media/post_banners/836c72f03de5251b0c190d3b84ccc3af908d1c34c61cdf43ced86b704775de5d.jpg)
जनता का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 13, जो इन दिनों बेहद सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में रोजना कुछ ना कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता है। इसी के चलते एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि आज बिग बॉस के वीकेंड के वार में हॉस्ट सलमान खान काफी गुस्से में नजर आने वाले है।
/mayapuri/media/post_attachments/c99f5f74789b5950d441f02d7ae3f02dbaa50b608a69a6e6faa93b4db6fa70e0.jpeg)
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आज बिग बॉस में सलमान खान कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला पर बहुत भड़कने वाले है। सलमान सिद्धार्थ शुक्ला के घर में व्यवहार को लेकर बहुत गुस्सा दिखाने वाले है।
सूत्र बता रहे है कि आज के शो में सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला पर बहुत गुस्सा होगें और साथ ही साथ उनके व्यवहार को लेकर बहुत से सवाल करेंगे। इसी के चलते सलमान सिद्धार्थ को आगे कहेंगे कि अगर आपका व्यवहार ऐसा ही रहा तो इंडस्ट्री में आपको कोई भी काम नही देगा। सलमान खान यह बात कहते हुए भी दिखाई देगें कि इस शो में से सलमान एक व्यक्ति को बाहर निकालना चाहते है वो व्यक्ति और कोई नही सिद्धार्थ शुक्ला ही होगें। इसी के साथ सलमान शो के अन्य कंटेस्टेंट असीम पर भी गुस्सा करते दिखाई देगें।
क्या है सलमान की गुससा होना की वजह?
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि बीत कुछ दिनों में बिग बॉस में सिद्धार्थ और असीम के बीच में हाथापाई होने वाली थी। इसी के चलते इनका झगड़ा इतना बढ़ गया था कि बिग बॉस को खुद बीच में आना पड़ा और दोनों को संयम बनाने की सलाह दी थी। इसी की वजह से सलमान आज के शो में इन दोनों पर बेहद गुस्सा करते नजर आने वाले है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Facebook, Twitter और