Advertisment

सारेगामापा में Utkarsh Sharma और Simrat Kaur ने रीक्रिएट किया अपना गाना 'Chal Tere Ishq Mein'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सारेगामापा में Utkarsh Sharma और Simrat Kaur ने रीक्रिएट किया अपना गाना 'Chal Tere Ishq Mein'

टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो ज़ी टीवी का सारेगामापा अपने ताज़ातरीन फॉर्मेट और टैलेंटेड सिंगर्स के साथ हर हफ्ते दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. जज हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक उन्हें इंडस्ट्री के लिए तैयार करने के हिसाब से मेंटर कर रहे हैं और होस्ट आदित्य नारायण ने इस शो में मनोरंजन का स्तर कई गुना बढ़ा दिया है.

आने वाला वीकेंड बड़ा खुशनुमा होगा, जहां बेहद टैलेंटेड उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर 'गदर 2' सक्सेस पार्टी स्पेशल एपिसोड में अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराएंगे. इस एपिसोड के दौरान इन दोनों एक्टर्स ने फिल्म के बेहद पसंद किए गए गाने 'चल तेरे इश्क में' की ओरिजिनल सिंगर नीति मोहन के साथ ये गाना रीक्रिएट किया. अपनी डांस परफॉर्मेंस के बाद इन कलाकारों ने बेहतरीन फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग का अनुभव बताया कि कैसे हर बार जब वो 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है' का नारा सुनते थे तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते थे. 

इस गाने के बारे में बात करते हुए उत्कर्ष ने कहा, "आजकल मूवी थिएटर में किसी भी गाने या सीन्स पर तालियां या सीटी नहीं बजतीं लेकिन जब मैंने पहले दिन यह मूवी देखी तो दर्शकों ने जमकर धूम मचाई थी. उन्होंने इतनी जोर-शोर से तालियां बजाईं और चीयर्स किया कि मेरा दिल खुश हो गया. हमारी फिल्म में बहुत-से यादगार गाने हैं लेकिन अगर इस नए गाने से उनकी तुलना करूं तो ये गाना तुरंत ही दर्शकों को पसंद आ गया था."

हिमेश ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "यह एक रीक्रिएटेड एल्बम है जिसमें बहुत-से मशहूर गाने हैं लेकिन ऐसे गाने को लॉन्च करना बड़ा कमाल है जिसमें बढ़िया सिंगर, शानदार कंपोजिशन और उम्दा पिक्चराइजेशन है. सभी मेकर्स और टीम को सलाम जिन्हें इस नए लॉन्च हुए गाने पर इतना प्यार मिल रहा है."

अपनी शूटिंग का अनुभव बताते हुए सिमरत ने कहा, "चूंकि मैं एक पाकिस्तानी किरदार निभा रही थी तो ऐसा कई बार हुआ कि जब भी सनी सर पंजाबी में डायलॉग्स बोलते थे तब मुझे भी 'जो बोले सो निहाल' कहने से खुद को रोकना पड़ता था. एक बार तो सेट पर एक ही समय पर 70 से 80 लोग 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' बोल रहे थे और मुझे अपनी भावनाओं को काबू में करके किरदार में रहना पड़ा. सच कहूं तो यह एक खुशनुमा एहसास था और जब भी हम इस सीन के लिए शूटिंग करते थे तब मेरी आंखें भर जाती थी."

जहां सिमरत और उत्कर्ष ने इस बेहतरीन फिल्म से जुड़ीं कुछ मस्ती भरीं और दिलचस्प बातें बताईं, वहीं आप भी ऐसी ही कुछ और रोमांचक कहानियां जानने के लिए यह स्पेशल एपिसोड जरूर देखें. देखिए सारेगामापा का यह स्पेशल एपिसोड, इस शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Advertisment
Latest Stories