/mayapuri/media/post_banners/5a2212379c35aeff080d8e762fec830b891e4e66347f9eea158cd857e7362a34.jpg)
छोटे परदे के सनसनीखेज़ शो बिग बॉस के 12वें सीज़न की गाड़ी चल पड़ी है। हफ़्ता भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन हंगामों का महीने भर का कोटा मिल गया है और अब इस बार के वीकेंड का वार होने वाला है मज़ेदार। बिग बॉस 12 को लॉन्च करने (पहला एपिसोड) के बाद सलमान खान इस शनिवार और रविवार को इस सीज़न में पहली बार आने वाले हैं। बहुत सारे सरप्राइज़ ले कर।
Varun Dhawan and Salman Khanसलमान भी एक स्कार्फ पर एस के सलमान खान नाम की कढ़ाई करेंगे
बिग बॉस 12 में सबसे पहले वरुण धवन के रूप में स्टार चेहरा पहुंच रहा है। वरुण धवन की अनुष्का शर्मा के साथ सुई धागा मेड इन इंडिया आने वाली है और इसी के प्रमोशन के लिए वरुण बिग बॉस में नज़र आयेंगे। वरुण के फिल्म की थीम सिलाई- कढ़ाई-बुनाई है इसलिए घरवालों को एक टास्क दिया जाएगा, जिसके तहत सभी से तकिया को सिलने को कहा जाएगा। जो सबसे अधिक तकिये सिलेगा उसे विजेता माना जायेगा। जानकारी के मुताबिक सलमान खान भी पीछे रहने के मूड में नहीं दिखेंगे और वो भी एक स्कार्फ पर एस के (सलमान खान) नाम की कढ़ाई करेंगे।
Varun Dhawan and Salman Khanअनूप जलोटा और जसलीन मथारू को डेट पर भेजे जाने का प्लान है
बताते हैं कि शो में ये भी दिखेगा कि वरुण धवन और सलमान खान बद्रीनाथ की दुल्हनिया के गाने ‘तम्मा तम्मा पर रैप करेंगे। बाद में दोनों एक्टर अनूप जलोटा, दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी के सुर में सुर भी मिलायेंगे। इतना ही नहीं पहले तीन दिन में ही मिली धमाकेदार लोकप्रियता के चलते बिग बॉस में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू को डेट पर भेजे जाने का प्लान है। इसके लिए दोनों को स्पेशल रूम में भेजा जाएगा और वहां का माहौल बेहद रोमांटिक होगा।
Varun Dhawanबता दें कि बिग बॉस के घर में पांचवें दिन घर के सदस्यों को बॉबी फिल्म के गाने 'हम तुम एक कमरे में बंद हो', सुना कर जगाया जायेगा l बिग बॉस 12 में पहला टास्क तो रद्द कर दिया गया है लेकिन फिर नये टास्क की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दर्शकों ने देखा कि एपिसोड में शो में पहले लग्जरी बजट टास्क के किंग भजन सुप्रीमो अनूप जलोटा बने l
Varun Dhawan and Salman Khan
Varun Dhawan
Varun Dhawan and Salman Khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)