/mayapuri/media/post_banners/200127bd2986efd6565eab3affc519adaba756d083ca76ffbdc13d7b8cfbcb6a.png)
Bigg Boss 17 : बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को अपनी मैरिड लाइफ में काफी संघर्ष करते देखा गया हैं. दोनों के बीच बहुत झगड़े हो रहे हैं जिससे उनके घर के लोग भी परेशान हैं. अब हाल ही में विक्की, अंकिता के काम करने पर ताना मारते हैं और उनका मजाक भी बनाते है जिससे अंकिता को गुस्सा आता है और वह उन्हें चेतावनी भी देती हैं दूर रहने की. इन दिनों दोनों के बीच तनाव नजर आ रहा है. इस बीच आप देखेंगे कि अब विक्की कुछ ऐसा करने वाले है. जिससे उनके बीच और दूरियां आ सकती है.
विक्की और अंकिता के बीच बढ़ी दूरियां
हाल ही में लड़ाई के बाद जब विक्की, अंकिता से बात करने की कोशिश करते हैं तो अंकिता कहती हैं कि वह अब उनसे बात नहीं करना चाहती हैं और ना ही उनके साथ रहेंगी. वह बस उनसे दूर रहना चाहती हैं. फैन्स को बस यही डर है कि शो मे कहीं दोनों का रिश्ता खत्म ना हो जाए.
क्या है वीडियो में
दरअसल, हाल ही में जब कैप्टेंसी टास्क हो रहा था तब जहां सब डांस कर रहे थे वहां विक्की, अंकिता को छोड़ आयशा खान के साथ डांस कर रहे थे. दोनों साथ मे कपल डांस कर रहे थे. वहीं मन्नारा चोपड़ा के साथ डांस करती हैं. विक्की को इस वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है.
Vicky Bhaiya 😳😳😳😳😳#BiggBoss17
— Jen 🍷 (@DsouzaJennifer) December 28, 2023
pic.twitter.com/bkbsewdLIP
फैंस के रिएक्शन
कमेंट में कई यूजर विक्की को ट्रोल कर रहे है. एक यूजर ने कहा, ‘विक्की भैया ने तीनों राउंड में आयशा खान के साथ डांस किया. पहले सना रईस खान और अब आयशा. गजब विक्की भैया’ एक और ने लिखा, ‘विक्की भैया, पहले सना और अब आयशा. बीवी गई तेल लेने.’