/mayapuri/media/post_banners/a916d9be7eba767c212918b6e032e71dffe80b02da0ba3a4272d9d7259d569d7.png)
Bigg Boss 17: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) हर गुजरते दिन के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है. शो में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न को देखने को मिल रहे है. इस बीच शो का लेटेस्ट पोमो सामने आया है जिसमें मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra)और विक्की जैन (Vicky Jain) को नॉमिनेशन टास्क के दौरान आपस में भिड़ते हुए नजर आए. वहीं इस बहस के बाद मन्नारा काफी ज्यादा परेशान भी नजर आ रही हैं.
विक्की जैन और मन्नारा के बीच हुई जोरदार बहस
Mannara hui Vicky ke action se upset. Will the nomination task create a rift between them? 👁️
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 9, 2024
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9:30 PM sirf #Colors aur @jiocinema par.#BB17 #BiggBoss@Beingsalmankhan@HyundaiIndia@AppyFizz@DaburIndia@TRESemmeIndia… pic.twitter.com/q3txh7iTyi
प्रोमो वीडियो में विक्की जैन मन्नारा को नॉमिनेट करते हुए नजर आ रहे है जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. इसके साथ-साथ मुनव्वर फारुखी भी उनका मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. अगले सीन में मन्नारा विक्की जैन पर चिल्लाते हुए कहती नजर आती हैं, 'ये पाखंड है. अपने विश्वास के लिए दोस्त बनाते हैं”. इतना ही नहीं विक्की जैन इस बहस के दौरान चुप नहीं रहे और बहस करने लगे. प्रोमो ने फैंस के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया है. अब तक मन्नारा को ही अंकिता और विक्की की लड़ाई की वजह के तौर पर देखा जा रहा था.
अंकिता और विक्की जैन की मां में हुई जोरदार बहस
Just 3 month before her dad passed away and it's so disgusting to hear such comments from his mom!
— 𝙍𝘼𝙎𝙃𝘼𝙈𝙄 𝘿𝙀𝙎𝘼𝙄 𝙁𝘾 💞 (@RashamiDesaiFC_) January 8, 2024
it's so sad to see that in last phase of game she's going through such situations! stay strong babe 😘#AnkitaLokhande #BB17 #AnkitaIsTheBoss #BiggBoss17 pic.twitter.com/yQ04CeWH9h
इससे पहले एक प्रोमो सामने आया था जिसमें अंकिता लोखंडे अपनी सास से बहस करती हुई नजर आ रही हैं. प्रोमो वीडियो में, विक्की की मां ने अंकिता द्वारा उनके बेटे को लात मारने पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, “जिस दिन तुमने विक्की को लात मारी, मैंने तुरंत तुम्हारी मां को फोन किया. मैंने उनसे पूछा, 'क्या तुमने भी अपने पति को ऐसे ही लात मारी थी?''
अंकिता ने अपनी सास पर किया पलटवार
यह बात अंकिता को अच्छी नहीं लगी. एक्ट्रेस ने पलटवार करते हुए कहा, ''मेरी मां को फोन करने की क्या जरूरत थी? मेरे पापा की मौत हो गई है, आप मम्मी पापा को मत बोलो.'' अंकिता और विक्की के बिग बॉस 17 के घर में एंट्री करने से कुछ महीने पहले अगस्त में अंकिता के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया.