/mayapuri/media/post_banners/bf50df8afb6c1ce32955881aff4a59bd34f4a6069d95e95e7230a60d6becf6a0.png)
Ankita Lokhande get nominated: रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में हर दिन कोई न कोई ट्विस्ट आता रहता है. इस बार नॉमिनेशन प्रक्रिया में बिग बॉस ने ऐसा गेम खेला कि सभी घरवाले हैरान रह गए. बता दें विक्की जैन (Vicky Jain) को पूरे सीज़न के लिए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को नॉमिनेट करने और नील भट्ट (Neil Bhatt) को बचाने के लिए कहा गया है. चलिए जानते हैं क्या वाकई में विक्की जैन से अंकिता को नॉमिनेट किया हैं.
क्या विक्की जैन को नॉमिनेट करेगी अंकिता?
दरअसल प्रोमो वीडियो में बिग बॉस ये घोषणा करते हुए नजर आ रहे है कि अब बेडरुम फिर से खोलने का समय हैं. इसके बाद वह अंकिता को दिल वाले रुम में बुलाकर कहते है कि अगर वह विक्की जैन को पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट करती है तो दिल वाला रूम उनका हो सकता है. अंकिता इस प्रस्ताव से इनकार करती है.इसके बाद बिग बॉस ये ऑफर विक्की जैन देते है. वह उसे पूरे सीज़न के लिए अंकिता लोखंडे को नॉमिनेट करने और नील को मुक्त करने के लिए कहते है.
विक्की जैन ने किया चौंकाने वाला फैसला (Vicky Jain Shocking Decision)
Promo #BiggBoss#AnkitaLokhande aur #VickyJain ko mila ek dusre ko nominate karne ka mauka pic.twitter.com/FeiRFSkrp5
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 5, 2023
बाद में, बिग बॉस ने घोषणा करते है विक्की ने थेरेपी रूम में क्या निर्णय लिया. हर कोई इस फैसले से हैरान दिखता है. इसके बाद अंकिता विक्की से उनके फैसले के लिए भिड़ते हुए देखाई देती हैं. वह विक्की पूछती है कि क्या वह उसे खेल की तरह इस्तेमाल कर रहे है. इस प्रोमो को देखकर ऐसा लगता है कि विक्की ने पूरे सीज़न के लिए अंकिता को नॉमिनेट करने और नील को बचाने का फैसला किया है.
विक्की जैन ने किया था नील भट्ट को नॉमिनेट
नॉमिनेशन के दौरान अंकिता और नील के बीच लड़ाई हुई और बाद में विक्की ने नील को पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट करने और अनुराग को बचाने का फैसला किया. विक्की का यह फैसला पूरे घर को काफी अनुचित लगा और हमने दोनों जोड़ों के बीच बहस होते देखी. हालांकि, नील ने कहा कि वह एक बार पावर वापस हासिल कर लेंगे और उस वक्त विक्की को तकलीफ होगी.