/mayapuri/media/post_banners/f2cc905d7f391cc2ba62a10fec8303214f1a52ad81270c48a1111df9e95bca37.jpg)
कलर्स के सबसे बड़े रियालिटी शो 'बिग बॉस 13' का आज ‘वीकेंड का वॉर’ हैं। आज सलमान खान जमकर बिग बॉस कंटेस्टेंट की क्लास लेते नज़र आएगे। जैसा की आप जानते हैं शो 'बिग बॉस 13' का यह हफ्ता काफी लड़ाई झगड़े से भरा था। शो में कंटेस्टेंट को चोट भी आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/f42ac876c6594b8c00ca56773fe11b5e2937160d79f46462e37612744aada71f.jpg)
लेकिन 'वीकेंड का वार' में इस बार कुछ ऐसा होगा जिसकी घरवालों को बिल्कुल उम्मीद भी नहीं होगी। हमेशा मस्ती भरे अंदाज में शो को होस्ट करने वाले सलमान इस बार वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट अरहान खान की सबके सामने पोल खोलेंगे। जिसे सुन सब हैरान रह जाएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/d066375120697fddcf2baeec00b5c4e2691ae903e9868679f776b318f3adf8f5.jpg)
सामने आए इस प्रोमो में सलमान काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। प्रोमो में सलमान घरवालों से कह रहे हैं- 'टास्क कर रहे हो या एक दूसरे को अपनी ताकत दिखा रहे हो। अगर दिखाई रहे हो तो अच्छे से दिखाओ। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा एक पिटेगा और दूसरा मारेगा। बस घर से निकल जाओगे।'
/mayapuri/media/post_attachments/cb7019b6eebdc84940917ead2d476475df2e4f6f8a9910de100ea343d5928db9.jpg)
इसके बाद सलमान अरहान को कहते हैं-' आपको बहुत शौक है बाहर की बातें घर के अंदर करने की। अब तुम बताओ तुम्हारे घर में कौन-कौन है?' अरहान कहते हैं- 'माता-पिता, भाई और बहनें।' इसके बाद सलमान कहते हैं- 'शादी और बच्चा।' सलमान के इतना कहते ही प्रोमो में रश्मि का चेहरा दिखाया जाता है। रश्मि हैरान नजर आ रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/b8170cff6cbf545642d58cfc8257eabeced1abe16d0827ad942e322893f302e8.jpg)
इस प्रोमो से इतना तो साफ है कि इस 'वीकेंड का वार' घरवालों की क्लास सलमान जमकर लगाएंगे। इतना ही नहीं सलमान शहनाज से भी बात करना बंद कर देंगे। शहनाज सलमान से माफी भी मांगेंगी लेकिन वह उनसे बात करने से मना कर देंगे। वहीं घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट की बात करें तो खबर के मुताबिक इस हफ्ते बिग बॉस से हिमांशी खुराना बेघर होंगी।
यहाँ देखे सलमान का अरहान के बारे में बोलता हुआ वीडियो
ख़ैर यह बात तो साफ़ हैं की इस बार बिग बॉस के घर में होगा ज़ोर दार धमाका।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)