/mayapuri/media/post_banners/630c37c97b0378864557a7069b2f82307b4d73c1bc221c447e497245c4a54d1b.jpg)
रियलिटी शो, 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 का नया प्रोमो एपिसोड सामने आया है. इसमें इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने कुछ ऐसा टास्क दिया जिसे सुनते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस स्टंट में सांप को किस करना है. इस शो का प्रोमो colors tv ने अपने twitter अकाउंट पर शेयर किया है.
Jab saamne hogi snake ki hiss, tab kaise karegi Rubina usse kiss?
— ColorsTV (@ColorsTV) July 19, 2022
Dekhiye #KhatronKeKhiladi, har Sat aur Sun, raat 9 baje, sirf #Colors par!
Anytime on @justvoot#KKK12#RohitShetty@chargedbyTU @kajariaceramic@RubiDilaik pic.twitter.com/dD1qQZOYzi
इस स्टंट को रुबीना दिलैक को करना है.इस स्टंट को करने से वह डर रही हैं. सामने सांप को देखकर वह काफी परेशान नजर आ रही हैं.
सारे प्रतियोगियों उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं. वह सभी एक गाना गा रहे है ... “जुम्मा चुम्मा दे दे” और साथ ही चीयर अप करते नज़र आ रहे हैं.
सांप को देखकर ही रुबीना इधर - उधर भागने की भी कोशिश करती हैं. आने वाले एपिसोड में पता चलेगा उन्होंने ये टास्क कैसे पूरा किया.
देखते रहिए 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' के सभी नए एपिसोड शनिवार और रविवार को रात 9 बजे सिर्फ कलर्स टीवी पर.