'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 में किस ने किया सांप को किस?

author-image
By Richa Mishra
KKK12
New Update

रियलिटी शो, 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 का नया प्रोमो एपिसोड सामने आया है. इसमें इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने कुछ ऐसा टास्क दिया जिसे सुनते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस स्टंट में सांप को किस करना है. इस शो का प्रोमो colors tv ने अपने  twitter अकाउंट पर शेयर किया है.  

इस स्टंट को रुबीना दिलैक को करना है.इस स्टंट को करने से वह डर रही हैं. सामने सांप को देखकर वह काफी परेशान नजर आ रही हैं.

सारे प्रतियोगियों उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं. वह सभी एक गाना गा रहे है ... “जुम्मा चुम्मा दे दे” और साथ ही चीयर अप करते नज़र आ रहे हैं.

सांप को देखकर ही रुबीना इधर - उधर भागने की भी कोशिश करती हैं. आने वाले एपिसोड में पता चलेगा उन्होंने ये टास्क कैसे पूरा किया.

देखते रहिए  'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' के सभी नए एपिसोड शनिवार और रविवार को रात 9 बजे सिर्फ कलर्स टीवी पर.

#Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi 12 Updates #RUBINA DILAIK AND ABHINAV SHUKLA #Khatron Ke Khiladi 12 #Rubina Dilaik
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe