/mayapuri/media/post_banners/6fa656e29f06233e082c731159716478c679ec9701fa6cfa04638cb3a2630383.jpg)
यूं तो बिग बॉस के घर मे वही लोग जगह पाते हैं जो अपने को औरों से विशेष मानते हैं. इसबार नए सीजन में एक कंटेस्टी ऐसा है जिसको बाकी के सभी कंटेस्टी अपने से विशेष मानते हैं. नहीं समझे न? जिहां, हम अब्दु रोजिक की बात कर रहे हैं. जिन्होंने दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है और बाकी कंटेस्टी भी उन्हें पसंद कर रहे हैं. अब्दु रोजिक दुनिया का सबसे छोटा गायक और बॉक्सर है. वह इंटरनेट पर अपनी कामयाबी दर्ज कराना शुरू कर चुके हैं. वह पहले ही सबसे प्यारे एंटरटेनर का खिताब जीत चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a2783095bc01609f1adcdcec9382f3eab2dbf3494a015fb216271fd5e0b3ed7a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/52f4e9f3c297f051523f894a786c62d748c98530db3b46884b427e6badb43e69.jpg)
बिगबॉस के घर मे रोजिक खुद के लिए सभी से छोटा भाईजान कहलवाना पसंद करते हैं. किसी भी शो को पूरी TRP के साथ अकेले चलाने का कौशल रोजिक में है. दर्शकों ने उन्हें सीजन के सबसे प्यारे प्रतियोगी के रूप में टैग किया है. अब्दु रोजिक को उनके लाखों प्रशंसक फॉलो कर रहे हैं. अब्दु रोजिक शो जीतें या ना जीतें लेकिन कुछ ही दिनों में लाखों दर्शकों की तारीफ जीत चुके हैं. बिगबॉस 16 के घर मे अब्दु को अपनी कहानी बताते सबने सुना है- "मैं एक गायक हूं लेकिन मैं छोटा (कम हाइट का) हूं इसलिए मुझे तंग किया गया और फिर मैंने मुक्केबाजी करने का फैसला किया. लेकिन लोग फिर भी मेरा मजाक उड़ाते रहे. मैं एक बिना छत के छोटे से घर मे रहता था, लेकिन अब घर अच्छा है."
/mayapuri/media/post_attachments/069a88679cc28c82fb6544eef352b882b4629ae21f73b1a3c66f801d97d51a02.jpg)
19 साल का लड़का है अब्दु रोजिक जिसे 5 साल की उम्र में एक दुर्लभ बीमारी ने पकड़ा था. बीमारी ने उसकी ग्रोथ रोक दिया.वह अब 5 साल का बच्चा लगता है क्योंकि बहुत मासूम है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)