/mayapuri/media/post_banners/4ede53f8551625b516a6f54440ce9784ebba92631ef819cdf623846bc9a8f505.jpg)
बिग बॉस 14 का नया हफ्ता अर्शी खान और देवोलीना की बहस से शुरू होता है। इसके साथ ही अली गोनी और राहुल वैद्य, हर बात पर अर्शी का मजाक बनाते नज़र आते है। इस बात से परेशान को होकर अर्शी रोने लगती है और राखी से कहती है कि वो उनका सपोर्ट क्यों नहीं करती हैं। इसके बाद निक्की के डस्टबिन में खाना फेंकने की वजह से राहुल इसका मुद्दा बनाते हैं। /mayapuri/media/post_attachments/481907b1adea6c3ed18874a47ea934c490e04b406d05a179451e2e0b99072c8d.jpg)
इन सब के बाद नॉमिनेशन टास्क शुरू होता है। इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं। बिग बॉस किसी एक सदस्य को सेव होने का मौका देंगे एक अलग तरीके के टास्क के साथ।
/mayapuri/media/post_attachments/6fe15fa8a8fa743620309ee535aaf28de4ea2da8a01cfee7f47a5b8a45e57fb1.jpg)
इस टास्क में थिएटर को मैजिक लाइब्रेरी में बदल दिया गया है। इस लाइब्रेरी में एक जादुई किताब है। जिसमें एक जादुई शक्ति हैं। टास्क के अंत में जिस एक कंटेस्टेंट का नाम किताब में रह जायेगा वो इस हफ्ते नॉमिनेशन से सुरक्षित हो जायेगा। जादुई आवाज आने के बाद सभी कंटेस्टेंट एक एक कर लाइब्रेरी में जायेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/bbf5a1414bdd165e30d9add2ca4e6fea7ae4acafc07ccf13a219a0c0b1a5c4ec.jpg)
इसके बाद सभी कंटेस्टेंट टास्क डिसकस कर रहे होते हैं। इस दौरान निक्की तम्बोली राहुल वैद्य को कहती है कि अगर वो लास्ट जाती है और उनके पहले अली का नाम रहता है तो वो नहीं हटाएगी। यह बात साफ है। इसको लेकर निक्की, अभिनव और रुबीना से डिसकस कर रही होती है। इसके साथ जादुई आवाज आती है और एपिसोड ख़त्म हो जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/6093490c9f0e2e290adf425fd093457f67e0c3fe04d043248bf11702ef677332.jpg)
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि सभी कंटेस्टेंट एक एक कर लाइब्रेरी में जाएगे। जब राखी सावंत अंदर जाती हैं तो बिग बॉस उनसे पुछते है कि क्या वो अभिनव शुक्ला को नॉमिनेट करना चाहती है। इसपर राखी सावंत बहुत रोती है और कहती है कि वो क्या करें बिग बॉस।
/mayapuri/media/post_attachments/4241172a27fbe43751a0d9f66a565d3b9719e461d41852f86772f40f27387056.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)