Advertisment

भोजपुरी सॉन्ग पर आम्रपाली का बेली डांस, इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया धमाल

author-image
By Sangya Singh
New Update
भोजपुरी सॉन्ग पर आम्रपाली का बेली डांस, इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया धमाल

भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दूबे अक्सर ही खबरों में छाई रहती हैं। वहीं, एक बार फिर से आम्रपाली सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसकी वजह हाल ही में रिलीज हुआ उनका डांस नंबर है। ये गाना उनकी अपकमिंग फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' को प्रमोट करने के लिए है। गाने का टाइटल है 'आम्रापील तोहरे खातिर'।  सोशल मीडिया पर इस गाने को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। गाने को रिलीज हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं और गाने को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Advertisment

https://www.youtube.com/watch?time_continue=174&v=ysXBEDtPd84

इस गाने के बोल लिखे हैं यादव राज ने, म्यूजिक अनुज तिवारी ने दिया है। इस गाने को आवाज इंदु सनील और अनुज तिवारी ने दिया है। इस फिल्म में आम्रपाली के अलावा विशाल सिंह, माही खान, नीलू सिंह, सूर्या शर्मा, स्नेहा मिश्रा, अयाज़ खान,उमेश सिंह, राजकपूर शाही जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं। इसके अलावा आम्रपाली 'बॉर्डर' में दिनेश लाल निरहुआ के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इसी हफ्ते ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Advertisment
Latest Stories