/mayapuri/media/post_banners/2febe272a4898d83a63b3c5b6607cd1b4ebd8b98c4a96cabb2b373068a47d168.jpg)
राघव नय्यर की मुख्य भूमिका वाली भोजपुरी फ़िल्म 'हल्फा मचाके गईल' का ट्रेलर और म्यूजिक मुम्बई के द क्लब में आयोजित एक भव्य पार्टी में जारी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे जाने माने निर्देशक अब्बास मस्तान,प्रेम चोपड़ा और अभिनेता सुनील शेट्टी सहित अभिनेत्री राखी सावंत, अभिनेता राजा मुराद,एड लैब के मालिक मनमोहन शेट्टी, अभिनेत्री पायल रोहतगी, वीनस के चम्पक जैन, अभिनेता समीर आफताब, बीरबल, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना, लेखक सुरेन्द्र मिश्रा, निर्माता विकास कुमार, अनंजय रघुराज और कॉमेडियन सुनील पाल तथा ब्राइट के योगेश लखानी एवं संगीतकार लाल सिन्हा, खलनायक अवधेश मिश्रा, करण पांडे। इस भोजपुरी फ़िल्म का संगीत याशी म्यूजिक ने जारी किया। इस अवसर पर याशी म्यूजिक और याशी फिल्म्स के अभय सिन्हा भी मौजूद थे। इस फ़िल्म का निर्माण रमेश नय्यर ने किया है जबकि निर्देशक है प्रेमांशु सिंह। इस फ़िल्म से राघव और शिप्रा की जोड़ी को लॉन्च किया जा रहा है। अन्य कलाकार हैं अवधेश मिश्रा,अनूप अरोड़ा,करण पांडे और समर्थ चतुर्वेदी तथा अन्य। इस फ़िल्म का संगीत घुंघरू ने दिया है जबकि कोरियोग्राफर हैं पप्पू खन्ना।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने राघव को बधाई दी। फ़िल्म 'हल्फा मचाके गईल' में बॉलीवुड और टेलीविजन के कई स्टार भी नजर आएंगे। जिसमे टीवी स्टार सारा खान, रंजीत, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, एहशान कुरेशी, सुनील पाल, संभावना सेठ सहित ब्रिजेलियन एक्ट्रेश ब्रुना अब्दुल्लाह प्रमुख हैं। साथ ही भोजपुरी खलनायक अवधेश मिश्रा, कॉमेडियन मनोज टाईगर, बीरबल सहित बालीवुड की टॉप 5 मॉडल भी नजर आएंगी। इन सितारों के ऊपर खास गाना तैयार किया गया है जिसमें ये स्टार हल्फा मचाते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार ने किया है जबकि निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह। प्रिया बिस्कीट प्रस्तुत 'हल्फा मचाके गईल' के कैमरामैन हैं प्रमोद पांडे,कला निर्देशक नजीर शेख, गीतकार सुमीत चंद्रवंशी, अजीत मंडल, अजय बच्चन और अरविन्द तिवारी हैं। दमदार अभिनेता और पावरपैक्ड एक्टर राघव नय्यर और बला की खूबसूरत शिप्रागौर के साथ ही फिल्म के अन्य कलाकारों में मनोज सिंह टाईगर,समर्थ चतुर्वेदी, अनुप अरोड़ा, संतोष पहलवान, पल्लवी कोली, माही सिंह, नीलम पांडे,सुरज भारद्वाज, सुभाष चंद्र यादव हैं। संपादन किया है जितेन्द्र सिंह जीतू ने। फिल्म के प्रचारक हैं शशिकांत सिंह। सितारों को नचाया है पप्पू खन्ना तथा मंगेश ने और मारधाड़ निर्देशक हैं दिलीप यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर रवि बल हैं। आरएन इवेंट एंड प्रोडक्शन फिल्म्स की यह भोजपुरी फिल्म ;हलफा मचाके गईल; मई में रिलीज होने जा रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/68fcaacb151cbc77bdff8dc60b20ed23ec19d5c21b60310afa2847cfe9891046.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/03adb8fe63d515820d4a102cd96450ce9eb6f27858f94856b1db0661e439b716.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/40886682c4c8446f9e144ebfb10b603b5e8dc6875e8e5bb25180f9dda0f6dfb8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/73d4f49b4fbe1f23e37d98d66504128f16250a029b33d06f7b01037e3d87fe86.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/771b1cd0d82de241c727de436eb168fbc003ccb4704e8ba3b9952ed29cd81f86.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2c73fc3571bacd81d76da82e579a0761beaef871fb4ef36a189d0355f768a3cb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c5eecc07e9b01b748b1622eb1c1652fc791274a38a25d7df3af19c10047914fe.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ebffeda86fe54504b58d9c7cbf3afcf5061f452f462ec7912ca358830c2c7ce4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/710491d14f069223dbbcbe6163741a69918f26812be62277dc3c756115f6716a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7231bd2c4fe7d31db669705e7bb7fba1109760f50be8d0bc26ba7fc7fd33db81.jpg)
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>