Advertisment

अभिनेता सूरज सम्राट की "अर्धागिनी"15 नवम्बर से बिहार झारखण्ड के सभी सिनेमाघरों में

author-image
By Mayapuri Desk
अभिनेता सूरज सम्राट की "अर्धागिनी"15 नवम्बर से बिहार झारखण्ड के सभी सिनेमाघरों में
New Update
शिवांश फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'अर्धांगिनी 'आने वाली 15 नवम्बर झारखंड स्थापना दिवस पर बिहार झारखंड के सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही हैं।पिछले दिनों रिलीज की गई फ़िल्म के ट्रैलर और गानें दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किये गये थे।जो बी फ़ॉर यू भोजपुरी द्वारा यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया हैं। बताते चले कि  अभिनेता सूरज सम्राट इस फ़िल्म से भोजपुरी पर्दे पर पहली पर्दापण कर रहे है,दर्शको नया व फ्रेस चेहरा बेहद पसंद आयेगी। इस फिल्म के निर्देशक सूरज राजपूत हैं।हालांकि अभिनेता सूरज सम्राट अपने  गृह क्षेत्र में कई कार्यक्रम अपने शानदार आदयेगी को लेकर सम्मानित भी किया जा चुके हैं। फ़िल्म में  सूरज सम्राट के साथ नायिका अंजना सिंह और शुभी शर्मा हैं की मुख्य जोड़ी बनाई गई है।फ़िल्म के लेखक रामचन्द्र सिंह ,छायांकन प्रमोद पांडेय का है।जबकि गीतकार राजेश मिश्रा, रामचन्द्र सिंह, अशोक सिन्हा, पंकज प्रियदर्शी व अख्तर कैमूर के लिखे गीतों को संगीतो को सजाया है संगीतकार अमन श्लोक ने ।एक्शन दिलीप यादव, नृत्य ज्ञान सिंह, मयंक, संतोष सर्वदर्शी व प्रचारक सोनू निगम है। उन तीनों के अलावा संजय पांडेय, मनोज टाईगर, सकीला मजीद, संजय वर्मा, सोनी पटेल, अनु ओझा, अयाज खान, आनन्द मोहन, के.के. गोस्वामी, अनुराधा रस्तोगी, श्रद्धा नवल, शशिकांत सिंह, अमित पाल, दिनेश पांडे, आशुतोष चौबे, प्रिया, नीलम, साहबलाल धारी तथा स्पेशल सांग में पूनम दूबे का जलवा बिखेरती नजर आयेंगी।' अर्धांगिनी' एक नारी शक्तिकरणो के विषय विस्तु आधारित पर केंद्रित है। इसमें एक नारी के जीवन में आने वाले विभिन्न उतार चढ़ाव, त्याग व बलिदान करने वाली एक आदर्श नारी की बेहतरीन व नयी कहानी को भोजपुरी पर्दे पर फिल्माया गया है। यह एक इमोशनल ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें कॉमेडी, एक्शन, रोमान्स आदि चीजों का समुचित मिश्रण है। फिल्म की शूटिंग बिहार के कैमूर-रोहतास जिले के अन्तर्गत भभुआ में की रमणीय जगहों पर की गयी है।फ़िल्म के अभिनेता सूरज सम्राट फ़िल्म को लेकर कहते हैं कि यह फ़िल्म मेरी ड्रीम प्रोजेक्ट हैं।
जिसमें फिल्म के सभी कलाकारों बहुत  ही अच्छी तरह से काम किया है, पूरी टीम ने बेहतरीन ढंग से मेहनत किया है। अंजना सिंह व शुभी शर्मा ने अपने बेस्ट परफारमेंस से दर्शको को लुभानवित करने वाली है। फिल्म के निर्देशक सूरज राजपूत ने ‘अर्धांगिनी’ के रूप में एक ऐसी फिल्म की रचना की है।जिससे उम्मीद हैं कि इस फिल्म को महिला दर्शक निश्चित रूप से बहुत पसंद करेंगी।

अभिनेता सूरज सम्राट की "अर्धागिनी"15 नवम्बर से बिहार झारखण्ड के सभी सिनेमाघरों में मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अभिनेता सूरज सम्राट की "अर्धागिनी"15 नवम्बर से बिहार झारखण्ड के सभी सिनेमाघरों में अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
अभिनेता सूरज सम्राट की "अर्धागिनी"15 नवम्बर से बिहार झारखण्ड के सभी सिनेमाघरों में आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

#Anjana Singh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe