अनारा गुप्ता ने पटना के आपदा पीड़ितों के बीच वितरित की मच्छरदानी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अनारा गुप्ता ने पटना के आपदा पीड़ितों के बीच वितरित की मच्छरदानी

मिस जम्मू रहीं अभिनेत्री अनारा गुप्ता ने पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना में आयी आपदा से पीड़ितों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया.ताकि वह जलजमाव के बाद डेंगू दृ मलेरिया के मच्घ्छड़ों से खुद को बचा सकें व बीमार न हों.अनारा ने अपनी संस्था ‘ए जी फाउंडेशन’के तहत करीब सैकड़ों लोगों को मच्छड़दानी का वितरण किया और आगे भी जरूरत मंद लोगों की सहायता करने की बात कही.

इस दौरान अनारा ने कहा-‘‘हम टीवी और न्यूज पेपर में पटना की हालत देख रहे थे.हमें काफी दुख हुआ कि इतना बड़ा शहर महज दो दिन की बारिश में कैसे डूब गया.मैं वहां से कुछ कर नहीं पा रही थी,लेकिन तब भी मैंने पेटीएम से मदद भेजी थी.लेकिन फिर भी मन विचलित था.बाद में मुझे पता चला कि जलजमाव खत्म होने के बाद जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.खास कर डेंगू और मलेरिया के केस बहुत ज्यादा आ रहे हैं.तो मुझे लगा कि लोगों को इससे बचाने के लिए मच्छड़दानी का वितरण करना चाहिए.साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पटना के मार्केट में मच्छड़दानी नहीं मिली, तब उन्होंने इसे ऑर्डर देकर बनवाया.

अनारा ने कहा कि इस संकट के लिए जिम्मेवारी कहीं न कहीं सरकार की ही बनती है.ऐसा तो है नहीं कि शहर बहुत निचले स्तर पर है.ड्रेनज सिस्टम ठीक नहीं है.हर साल पटना में पानी यूं भर जाता है.पिछले साल यहां जलजमाव हुआ था,तब लेकिन कम हुआ था. इस बार यह ज्यादा हुआ,तो जिम्मेवार लोगों को इसे गंभीरता से लेकर ड्रेनज सिस्घ्टम में सुधार करना चाहिए.’’

अनारा गुप्ता ने पटना के आपदा पीड़ितों के बीच वितरित की मच्छरदानी मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अनारा गुप्ता ने पटना के आपदा पीड़ितों के बीच वितरित की मच्छरदानी अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
अनारा गुप्ता ने पटना के आपदा पीड़ितों के बीच वितरित की मच्छरदानी आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories