रिक्शा से नामांकन करने पहुंचे निरहुआ 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रिक्शा से नामांकन करने पहुंचे निरहुआ 

निरहुआ रिक्शा वाला नाम की भोजपुरी फ़िल्म से चर्चा में आए और रातों रात भोजपुरी के सबसे बड़े स्टार बन गए आज़मगढ़ लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शनिवार को अपना नामांकन किया। नामांकन से पूर्व आज़मगढ़ में एक विशाल सभा को उन्होंने सम्बोधित भी किया। इस मौक़े पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय , वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान , भाजपा ज़िला अध्यक्ष जयनाथ सिंह व लालगंज से भाजपा उम्मीदवार नीलम सोनकर भी मौजूद थे। भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए निरहुआ ने अखिलेश यादव के उस बयान पर तंज कसा जिसमें उन्होंने पुलिस भर्ती में परीक्षा को ख़त्म करने की बात की थी। निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव चाहते नहीं की उत्तर प्रदेश के बच्चे पढ़े क्यूँकि वे पढ़ लिख लिए तो अखिलेश यादव की ग़ुलामी से आज़ाद हो जाएँगे। उन्होंने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा की यह चुनाव इतिहास में दर्ज होगा। निरहुआ ने कहा की अखिलेश यादव सिर्फ़ अपने परिवार के लिए जीते है उन्हें अपने परिवार के अलावा किसी की भी कोई चिंता नहीं है। सभा के बाद निरहुआ रिक्शा में सवार होकर नामांकन दाख़िल करने पहुँचे , उनके साथ सौ से भी अधिक रिक्शा और हज़ारों लोग पैदल रैली की शक्ल में वहाँ पहुँचे। भारी भीड़ के कारण आज़मगढ़ की ट्रेफ़िक व्यवस्था चरमरा गई।

रिक्शा से नामांकन करने पहुंचे निरहुआ 

Latest Stories