राजकुमार बड़जात्या की श्रदांजलि के साथ शुरू हुई 'आए हम बाराती बारात लेके' By Mayapuri Desk 21 Feb 2019 | एडिट 21 Feb 2019 23:00 IST in रीजनल New Update Follow Us शेयर भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में भोजपुरी फ़िल्म 'आए हम बाराती बारात लेके' की शूटिंग पारिवारिक फ़िल्मों की जन्मदाता कम्पनी राजश्री प्रोडक्शन के राजकुमार बड़जात्या को श्रदांजलि देने के बाद शुरू हुई। निर्देशक विशाल वर्मा के नेतृत्व में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ सहित यूनिट के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया । निर्देशक विशाल वर्मा ने बताया की 'आए हम बाराती बारात लेके' भी राजश्री प्रोडक्शन के जोनर की फ़िल्म है। जैसे ही उनके निधन की ख़बर मिली, हमने शूटिंग से पहले दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रदांजलि दी फिर शूटिंग की शुरुआत की। आपको बता दें की ओ सी ए प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं संजय सिंह व प्रदीप प्रभाकर, निर्देशक है विशाल वर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर है संजय सिंह, राइटर है शशि रंजन द्विवेदी, संजय कुमार सिंह। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं किरण शाही व सह निर्माता हैं अंजु वी , रंजना सिंह व रीता प्रभाकर। फ़िल्म के गीतकार व संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप, सिनेमेटोग्राफी कर रहे है संतोष त्रिपाठी, कॉस्टयूम डिजाइनर है श्वेता उपाध्याय, एडिटर हैं प्रवीण आंग्रे, कोरियोग्राफर हैं रामदेवन, साउण्ड डिजाइनर है प्रमोद मंडल और प्रचारक हैं उदय भगत। आये हम बाराती बारात लेके में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, जसविंदर कौर, किरण यादव, अवधेश मिश्रा, चिन्तामणी सिंह, तेज बहादुर यादव, संतोष पहलवान, बिना पाण्डेय, संजय महानंद आदि मुख्य भूमिका में हैं। #Bhojpuri News #Aaye Hum Barati Barat Leke हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article