अपनी फिल्मों के जरिये दर्शकों का खुब मनोरंजन करने वाली आदि शक्ती इंटरटेनमेंट की नयी फिल्म गुमराह की शुटिंग इन दिनों भोपाल में तेजी से चल रही है। इस भोजपुरी फिल्म में वर्सेलटाईल एक्टर अरविन्द अकेला कल्लू और यूट्यूब की सनसनी चांदनी सिंह के साथ द मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस पूनम दूबे तथा अयाज़ खान, बंधु खन्ना और संजय पांडे की मुख्य भुमिका है। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं रवि सिन्हा। फिल्म को संगीत दिया है श्याम आजाद ने जबकि कथा, पटकथा और संवाद तैयार किया है शाजिद शमसेद ने। आदि शक्ती इंटरटेनमेंट के दुर्गाप्रसाद की नयी फिल्म गुमराह को लेकर पूरी टीम में शुटिंग के दौरान गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है।फिल्म की नायिका चांदनी सिंह कहती हैं मैं पहली बार आदि शक्ती इंटरटेनमेंट की फिल्म कर रही हूं और दुर्गाप्रसाद मजूमदार सर का नाम मैनें काफी सुना है। एक अच्छे प्रोडक्शन हाऊस में काम करना सबका सपना होता और अगर आदि शक्ती इंटरटेनमेंट जैसा प्रोडक्शन हाउस और रवि सिन्हा जी जैसे समझदार निर्देशक मिल जायें तो यह सोने पर सुुहागा होता है। इसी तरह फिल्म की नायिका पूनम दुबे कहती हैं इस फिल्म में मेरी भुमिका लीक से हटकर है और मैं अपनी भुमिका के लिये काफी मेहनत कर रही हूं।फिल्म के निर्देशक रवि सिंहा कहते हैं यह फिल्म दुसरी भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है। वर्सेलटाईल एक्टर अरविंद अकेला कल्लू के बारे में फिल्म के निर्माता दुर्गाप्रसाद मजूमदार कहते हैं अरविंद अकेला कल्लू में गजब का डेडिकेशन है। दुर्गाप्रसाद मजूमदार कहते हैं मैने दिनेशलाल यादव निरहुआ और खेशारी लाल यादव सबके साथ काम किया है मगर अरविंद अकेला कल्लू में काफी लगन है अपने काम के प्रति। वे बहुत दूर तक जायेंगे।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>