/mayapuri/media/post_banners/21d969c3e38a8b971d7f31f9adaac1a2a2ec5e3d7ab8aa46e4e2d679ed8fe2b5.jpg)
भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाके गईल’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। जिसका एक पोस्टर पहले ही रिलीज़ कर दिया गया था हाल ही में इस फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज़ भी रिलीज़ कर दिया गया है। जिसमें राघव नैय्यर का एक्शन अवतार दिखाई दे रहा है। फिल्म के पोस्टर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म में राघव नैय्यर दमदार एक्शन करते नजर आयेंगे। आपको बता दें की राघव नैय्यर इस फिल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे है उनके डेब्यू से यही अंदाज़ा लगाया जा रहा है की भोजपुरी सिनेमाजगत के सुपरस्टार में उनका नाम भी जल्द ही शामिल होने वाला है।
फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नैय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार कर रहे हैं। फिल्म में दमदार अभिनेता और पावरपैक्ड एक्टर राघव नैय्यर की नायिका होंगी बला की खूबसूरत शिप्रा गौर। अन्य कलाकारों में मनोज सिंह टाइगर, समर्थ चतुर्वेदी और शारदा तथा संभावना सेठ नजर आयेंगी। यही नहीं गोविन्दा इस फिल्म में एक गाने में नजर आने वाले है।