'मंदिर वही बनाएंगे' का पोस्टर जारी, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर By Mayapuri Desk 29 Aug 2018 | एडिट 29 Aug 2018 22:00 IST in रीजनल New Update Follow Us शेयर देश मे इन दिनों राम मंदिर निर्माण पर भले ही काफी बहस चल रही हो लेकिन भोजपुरी फ़िल्म निर्माता महेश उपाध्याय और चंदन भंसाली ने अपनी फिल्म मंदिर वहीं बनाएंगे का निर्माण पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर भी जल्द ही जारी कर रिलीज डेट की घोषणा कर दी जाएगी। मंदिर वहीं बनाएंगे के पोस्टर में युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू को विशालकाय मंदिर के समीप रामभक्त के रूप में दर्शाया गया है जबकि उनके पीछे निधि झा दिखाई दे रही हैं। निर्माता महेश उपाध्याय ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग अयोध्या के रियल लोकेशन में की गई है। फ़िल्म की कहानी मंदिर के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आती है। आपको बता दें कि आर वी प्रोडक्शन हाउस व माही मूवीज निर्मित व आदि शक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत मंदिर वहीं बनाएंगे के निर्देशक हैं प्रवीण कुमार गुदुरी , सह निर्माता हैं राम मिश्रा व शंकर शुक्ला कार्यकारी निर्माता हैं मनोज पांडे व शिव मिश्रा। फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी की है महेश वेंकट ने, कला निर्देशक है नजीर शेख व भास्कर तिवारी। प्रोडक्शन की जिम्मेवारी संभाली है आशीष दुबे, राम विलास शर्मा और शिवा सोनी। फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद व छोटे बाबा , गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती और पवन पांडे। कोरियोग्राफर हैं कानू मुखर्जी, पप्पू खन्ना व रामदेवन। मंदिर वहीं बनाएंगे की कहानी लिखी है राजकुमार आर पांडे ने जबकि पटकथा और संवाद लेखक हैं इंद्रजीत एस कुमार। एडिटर हैं विलास पवार।फ़िल्म में युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे (चिंटू), निधि झा, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, अनूप अरोरा, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, महेश आचार्य, प्रेम दुबे, संजीव मिश्रा, श्वेता वर्मा, मधुरिमा तिवारी, तेज यादव, कृष्णा कुमार, संजय वर्मा, बबलू खान और रवि शंकर जायसवाल आदि मुख्य भूमिका में हैं जबकि प्रीति धियानी व सीमा सिंह इस फ़िल्म में अतिथि भूमिका में हैं। महेश उपाध्याय ने बताया कि मंदिर वहीं बनाएंगे को दीवाली छठ के आसपास रिलीज करने की योजना है और अधिकृत तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। #Bhojpuri News #first look poster #Mandir Wahi Banayenge हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article