Advertisment

ट्रिपल तलाक का मुद्दा अब दिखेगा फिल्मी पर्दे पर 

author-image
By Mayapuri Desk
ट्रिपल तलाक का मुद्दा अब दिखेगा फिल्मी पर्दे पर 
New Update

भोजपुरी वर्ल्ड की  इस साल की सबकी वेटिंग फिल्म 'पाकिस्तान में जयश्रीराम' 29 दिसंबर को मुंबई में और 26 जनवरी को बिहार और झारखंड में रिलीज होने जा रही है। चर्चा है कि इस फिल्म में काफी कुछ ऐसा है जिसे सीक्रेट रखा जा रहा है। जी हां और इसी सीक्रेट में एक राज  खुला है कि इस फिल्म में ट्रिपल तलाक के मुद्दे को भी दिखाया गया है। और माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये पहली फिल्म होगी जिसमें ट्रिपल तलाक के मुद्दे को काफी गंभीरता से दिखाया गया है। यह फिल्म पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद युग पर तो अपना पक्ष रखेगी ही साथ ही ट्रिपल तलाक के मुद्दे को भी गंभीरता से उठायेगी।  इस भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया है गदर जैसी कामयाब भोजपुरी फिल्म बनाने वाले दबंग निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह और बबलु गुप्ता ने। जबकि निर्देशन किया है रमाकांत प्रसाद ने।

बिग बॉस फेम मोनालिसा और विक्रांत मुख्य भूमिका में

इस फिल्म में बिग बॉस की मस्त मस्त गर्ल मोनालिसा और हीमैन विक्रांत सिंह की मुख्य भुमिका है। इस फिल्म को लेकर पूरी टीम एक्साईटेड है। खुद इस फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो का हिस्सा बनने के लिये मोनालिसा और विक्रांत कतर में आयोजित एक शो को करने के बाद सीधे  पहुंच रहे हैं और यहां से घर जाने की जगह वे इस फिल्म को देखने दर्शकों के साथ मौजूद रहेंगे। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई तब से ही हर कोई इस फिल्म को देखना चाहता है। इस फिल्म के निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह और बबलू गुप्ता ने इस फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर इस फिल्म के प्रति लोगो में  उत्सुकता और बढ़ा दी है।

राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री  के बैनर तले बनी इस भोजपुरी फिल्म में विक्रांत और मोनालिसा की जोड़ी साथ नजर आयेगी।  फिल्म  का संगीत और संवाद भी तैयार किया है खुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने। फिल्म को कैमरे में कैद किया है राम के.सी. और इमरान ने। जबरदस्त मारधाड़ से भरी इस फिल्म के एक्शन को निर्देशित किया है हीरा यादव ने जबकि फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं गौरव सिंह। फिल्म के नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे, ज्ञान सिंह और मोना किट्टी। कथा पटकथा वीरू ठाकुर और सरोज पंडित ने तैयार किया है।

विक्रांत सिंह राजपूत तथा मोनालिसा के अलावा नेहा सिंह, अवधेश मिश्रा, हीरा यादव, धामा वर्मा, बाल गोविंन्द बंजारा, प्रेम प्रधान, उल्हास कुडवे और सोनिया मिश्रा की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म 'पाकिस्तान में जय श्रीराम' पर ट्रेड पंडितों की भी नजर है। क्योंकि माना जा रहा है कि  भूपेन्द्र विजय सिंह की इस फिल्म से भोजपुरी फिल्मों का सारा समीकरण बदलने वाला है। तो आप भी तैयार हो जाईये क्योंकि अबकी बार कह देना है 'पाकिस्तान में जय श्रीराम'।

#monalisa #vikrant singh rajput
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe