Advertisment

वायरल हुआ विनाशक का फर्स्ट लुक 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
वायरल हुआ विनाशक का फर्स्ट लुक 

गणतंत्र दिवस दिवस के एक दिन बाद जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के भाई मिठाई लाल यादव निर्देशित व चर्चित गायक समर सिंह व हॉट केक अंजना सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म विनाशक का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पे जारी किया गया । समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म की पूरी शूटिंग गुजरात और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थलों पे भव्यता के साथ की गई है। फिल्म की डिमांड पर उम्दा तकनिकी पर काफी खर्च किया गया है। फ़िल्म के फर्स्ट लुक में संमर सिंह का लुक रिवील नहीं किया गया है जिसके कारण समर सिंह के फैन में कौतूहल का माहौल है  फिल्म के पोस्टर में संजय पांडेय नज़र आ रहे हैं | फिल्म के निर्माता संजय सिंह हैं। सह निर्माता स्वेता सिंह तथा कार्यकारी निर्माता अभिषेक सिंह व अफजल साह हैं। फ़िल्म के  संगीतकार आज़ाद सिंह व् साजन मिश्रा हैं। गीतकार प्यारेलाल कवी जी और आज़ाद सिंह हैं। छायांकन साउथ के जाने माने सिनेमेटोग्राफर  माही शर्ला ने किया है जबकि  नृत्य निर्देशक हैं  कानू मुखर्जी , सहायक निर्देशन बबलू खान व मारधाड़ हीरा यादव का है। फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत ।  फिल्म में समर सिंह व अंजना सिंह के साथ  हेरोइन हॉट केक अंजना सिंह के साथ संजय पांडे , किरण यादव , अयाज़ खान , अनूप अरोरा , दीप्ती तिवारी,  छाया सिंह , प्रिया वर्मा, हीरा यादव  , ऋचा दीक्षित, संतोष पहलवान आदि हैं । आपको बता दें की हाल ही में फ़िल्म का एक प्रमोशनल सॉन्ग जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के ऊपर फिल्माया गया था ।

Advertisment

Advertisment
Latest Stories